गृह मंत्रालय ने जारी की अनलॉक-3 की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
क्या है खबर?
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू किए लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने की योजना के तहत देश में अनलॉक-2 चल रहा है। यह 31 जुलाई तक लागू रहेगा।
ऐसे में गृह मंत्रालय ने बुधवार को 1 अगस्त से रियायतों के साथ अनलॉक-3 लागू करने की घोषणा की है।
इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है। अनलॉक-3 में सरकार ने कई रियायतें प्रदान की है।
रियायत
सरकार ने पूरी तरह से खत्म किया रात्रि कालीन कर्फ्यू
गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार सरकार ने अनलॉक-3 में रात्रि कालीन कर्फ्यू को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
इसके अलावा 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर्स को खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानक संचालन प्रकिया (SOP) जारी की जाएगी।
इसी तरह गृह मंत्रालय ने सुरक्षा उपायों के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने की भी छूट दी है।
पाबंदी
मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर जारी रहेगी पाबंदी
सरकार ने जहां जिम और योगा सेंटर्स को खोलने की अनुमति दी है, वहीं मेट्रो, रेल और सिनेमाघरों के संचालन पर जारी पाबंदी को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।
अगस्त में देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन करने के बाद इनके संचालन पर निर्णय किया जाएगा।
इसी तरह स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल के संचालन तथा सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह पर भी पाबंदी रहेगी।
जानकारी
कंटेनमेंट जोर में सख्ती से लागू किया जाएगा लॉकडाउन
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार अनलॉक-3 के दौरान देश के सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा और यहां सख्ती के साथ इसका पालन किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।
शिक्षा
31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर
गाइडलाइंस के अनुसार अनलॉक-3 में भी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों का संचालन बंद रहेगा। 31 अगस्त के बाद इनके संचालन पर कोई निर्णय किया जाएगा।
इसी तरह वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए लोगों को इजाजत दी जा सकेगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी। घरेलू उड़ानों का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा।
सलाह
उम्रदराज लोगों को घर में ही रहने की दी सलाह
गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में रियायत देने के साथ ही कमजोर व्यक्तियों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर रहने की सलाह दी है।
इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर पहले की तरह मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। शादी-समारोह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर रोक जारी रहेगी।
अधिकार
कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियों के लिए राज्यों को दिए अधिकार
गाइडलाइंस के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से कंटेनमेंट जोन के बाहर दी गई रियायतों को राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्र के स्थिति के आधार पर कम भी कर सकते हैं।
राज्य सरकारों को कंटेनमेंट जोन के बाहर रियायतों को कम करने और बढ़ाने के अधिकार दिए गए हैं।
हालांकि, राज्य में और राज्य के बाहर परिवहन पर कोई पाबंदी नहीं होगी। इसके लिए किसी भी प्रकार के ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख से पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 15,31,670 मामले हो चुके हैं।
इनमें से 5,09447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,030 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 34,193 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों के दौरान देशभर मे 48,514 नए मरीज मिले और 768 लोगों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है।