फोन के GPS डाटा के जरिए तबलीगी जमात के सदस्यों को खोजेगी दिल्ली पुलिस
पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में किस-किस ने हिस्सा लिया, ये पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस अब फोन के डाटा का प्रयोग कर रही है। पुलिस उन सभी लोगों को चेक कर रही है जिनकी GPS लोकेशन मार्च के महीने में कई दिनों तक इसी इलाके में थी। इन लोगों को ढूढ़ने में अन्य राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे। इस आयोजन से संबंधित रहे 17 राज्यों के 1,023 लोगों को अब तक संक्रमित पाया जा चुका है। वहीं लगभग 22,000 को क्वारंटाइन किया गया है।
तबलीगी जमात के सदस्यों को ढूढ़ने के लिए युद्धस्तर पर अभियान
मामला सामने आने के बाद से ही देशभर में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों को युद्धस्तर का अभियान चला ढूढ़ा जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें मोबाइल के डाटा के जरिए खोजना शुरू कर दिया है। पुलिस के सूत्रों ने 'NDTV' को बताया कि पुलिस GPS डाटा के जरिए उन लोगों के बारे मे ंपता लगा रही है जो मार्च में मरकज मस्जिद के आसपास कई दिन तक ठहरे थे।
फोन ट्रैकिंग की इजाजत दे चुके हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
बता दें कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस को फोन ट्रैकिंग के जरिए संदिग्ध मरीजों और क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को ट्रैस करने का आदेश दिया था। उन्होंने पुलिस को ट्रैक करने के लिए 25,000 फोन नंबर दिए थे।
तबलीगी के 960 विदेशी सदस्यों को किया गया ब्लैकलिस्ट
बता दें कि तबलीगी जमात के इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों विदेशी भी शामिल हुए थे। गृह मंत्रालय का कहना है कि ये मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थे। मंत्रालय ने तबलीगी जमात के ऐसे 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके अलावा उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। तबलीगी जमात के ये विदेशी सदस्य 41 अलग-अलग देशों से आए थे।
क्वारंटाइन किए गए तबलीगियों पर बिना पैंट घूमने का आरोप
इ्स बीच क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के सदस्यों पर मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप भी लगा है। गाजियाबाद के MMG अस्पताल ने तबलीगी जमात के सदस्यों पर नर्सों पर भद्दी टिप्पणियां करने और बिना पैंट घूमने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का आदेश दिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मानवता का दुश्मन बताया है।
कोरोना वायरस के एक तिहाई मामले तबलीगी जमात से संबंधित
बता दें कि रविवार सुबह नौ बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 3,374 मामले सामने आ चुके हैं और 77 लोगो ंकी मौत हो चुकी है। इनमें से एक तिहाई मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं।