कोरोना वायरस: तेलंगाना के अस्पतालों में आई ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी, मंत्री ने दिया बड़ा बयान
कोरोना वायरस महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों का असर अब देश के चिकित्सा व्यवस्थाओं पर भी पड़ने लगा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ICU बेड और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी आने लग गई है। वर्तमान में सबसे बुरी हालत है तेलंगाना की, जहां के कोरोना अस्पताल अब ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से जूझ रहे हैं। इसके कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मौत होना भी शुरू हो गया है।
ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते हुई मरीज की मौत
इंडिया टुडे के अनुसार वारंगल स्थित MGM सरकारी अस्पताल में गत सप्ताह कोरोना से संक्रमित एक मरीजों का लाया गया था और उसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी। उस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद नहीं था। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने उसे हैदराबाद के गांधी अस्पताल या अन्य निजी अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया था। परिजन उसे ले जाते उससे पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी थी।
ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी सभी राज्यों का मुद्दा- स्वास्थ्य मंत्री
मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने बुधवार को कहा कि वारंगल के MGM सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होना कोई विशेष बात नहीं है। हर जगह यही समस्या है। केवल तेलंगाना ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से उनकी हालत अमेरिका से बेहतर हैं। उनके राज्य में जो कोरोनो वायरस हैं, उसमें लोगों को मारने की क्षमता नहीं है।
तेलंगाना में 46.13 प्रतिशत की दर से हो रही है मौतें
स्वास्थ्य मंत्री के बयान का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों ने खंडन कर दिया है। मंत्री के अनुसार राज्य में मृत्यु अधिक नहीं हो रही है, लेकिन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार राज्य में 46.13 प्रतिशत की दर से मौतें हो रही हैं।
अव्यवस्था के चलते विधायक के निजी सहायक ने स्वास्थ्यकर्मी से की मारपीट
अस्पतालों में अव्यवस्थाओं पर आम आदमी ही नहीं बल्कि सरकार के नुमाइंदों का भी गुस्सा फूट रहा है। गत रविवार को TRS विधायक के निजी सहायक ने MGM के आपातकाली वार्ड में चिकित्साकर्मी से मारपीट कर दी थी। उसके बाद अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया था। बाद में पुलिस द्वारा निजी सहायक को गिरफ्तार करने पर डॉक्टर काम पर लौटे थे। इसी तरह अस्पताल के अधीक्षक डॉ कबत्तुला श्रीनिवास राव ने इस्तीफा दे दिया था।
भारत और तेलंगाना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 15,31,670 मामले हो चुके हैं। इनमें से 5,09447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,030 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 34,193 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर मे 48,514 नए मरीज मिले और 768 लोगों की मौत हुई। इसी तरह तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,906 पर पहुंच गई है और अब तक 492 लोगों की मौत हुई है।