कोरोना वायरस: भारत में मरने वालों में 86 प्रतिशत को थी पहले से बीमारी
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के कारण जिन 109 लोगों की मौत हुई है उनमें से 63 प्रतिशत 60 साल से अधिक उम्र के थे, वहीं 86 प्रतिशत को पहले से ही कोई न कोई बीमारी थी।
कोरोना वायरस को लेकर होने वाली अपनी दैनिक प्रेस कांन्फ्रेंस में केंद्र सरकार ने ये जानकारी दी।
सरकार के अनुसार, मृतकों में 30 प्रतिशत 40-60 वर्ष आयु वर्ग और सात प्रतिशत 40 साल से कम उम्र के थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले 24 घंटे में 693 नए मामले, 30 की मौत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या 4,067 हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 109 पर पहुंच गया।
वहीं 291 मरीजों को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।
अन्य आंकड़े
1,445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित, 25,000 किए गए क्वारंटाइन
लव अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि कोरोना वायरस के 76 प्रतिशत मामले पुरुषों में और 24 प्रतिशत मामले महिलाओं में सामने आए हैं।
तबलीगी जमात के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से 1,445 तबलीगी जमात से संबंधित हैं।
वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर में तबलीगी जमात के 25,000 से अधिक सदस्यों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए किया जा रहा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का प्रयोग
अग्रवाल ने इस बीच जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों और मरीजों के संपर्क में आने वाले जोखिम भरे मामलों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की इजाजत दे दी गई है।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के कोरोना वायरस के इलाज में प्रभावी होने के पक्ष में अभी पर्याप्त सबूत नहीं हैं और इसलिए इसे सामुदायिक स्तर पर प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
जरूरी सामान
रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जरूरी सामान
अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पिछले 13 दिनों में रेलवे ने 1340 डिब्बों में चीनी, 958 डिब्बों में नमक और 316 डिब्बों में तेल भरकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया है। वहीं देशभर में 16.94 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया गया है।उ
उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निधि से 1100 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं और आज 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है।
बयान
पांच लाख नई टेस्टिंग किट का दिया गया ऑर्डर- ICMR
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि कोरोना वायरस की पांच लाख टेस्ट किट का ऑर्डर दे दिया गया है जिनमें से 2.5 लाख किट आठ से नौ अप्रैल के बीच आ जाएंगी।
टेस्ट की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगर हम दो शिफ्टों में काम करना शुरू करते हैं, टेस्टिंग की क्षमता 25,000 तक बढ़ाया जा सकता है। इससे ज्यादा अहम ये है कि टेस्ट किसे करना है।"