केजरीवाल का ऐलान- अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में होगा केवल दिल्लीवालों का इलाज
अस्पताल में बेडों की उपलब्धता को लेकर बड़े विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों को केवल दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित करने का ऐलान किया है। इसका मतलब इन अस्पतालों में केवल दिल्लीवासी इलाज करा सकेंगे। हालांकि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे। केजरीवाल ने कल से दिल्ली के सभी बॉर्डर खोलने का ऐलान भी किया है। शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स भी कल से खुलेंगे।
क्या बोले केजरीवाल?
कोरोना वायरस से संबंधित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार के जो अस्पताल हैं, वो अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्व रहने चाहिए। केंद्र सरकार के जो अस्पताल हैं, उसमें भी 10,000 बेड हैं, वहां पर कोई भी देशभर से आकर अपना इलाज करा सकता है। उसके ऊपर दिल्ली सरकार कोई आदेश पारित नहीं कर रही।" इसके अलावा विशेष सर्जरी करने वाले अस्पतालों के अलावा सभी प्राइवेट अस्पताल भी दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित रहेंगे।
विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर लिया गया फैसला
केजरीवाल ने कहा कि ये फैसला चिकित्सा विशेषज्ञों की एक पांच सदस्यीय टीम की सिफारिश ने बताया है। समिति ने अनुमान लगाया है कि जून के अंत तक दिल्ली को 15,000 बेडों की जरूरत पड़ेगी, वहीं मध्य जुलाई तक 42,000 बेडों की जरूरत पड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि समिति का मानना है कि अगर बाहरी लोगों को भर्ती किया गया तो अभी मौजूदा 9,000 बेड तीन दिन के अंदर भर जाएंगे।
अस्पतालों से कोरोना वायरस के मरीजों को लौटाए जाने के मामले आए सामने
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संबंधियों ने अस्पतालों में बेड खाली न होने की शिकायत की है। दिल्ली सरकार के 'दिल्ली कोरोना' ऐप पर बेड दिखाए जाने के बावजूद मरीजों को अस्पतालों में खाली बेड न मिलने की खबरें आई हैं और इसके कारण कुछ मरीजों को जान भी गंवानी पड़ी है। इसे स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ते दबाव का संकेत माना जा रहा है।
90 प्रतिशत दिल्लीवालों ने दिया अस्पताल आरक्षित करने का सुझाव- केजरीवाल
अस्पतालों में बेडों की कमी की खबरें आने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से भी सुझाव मांगे थे। आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत दिल्लीवासियों ने अस्पतालों को आरक्षित किए जाने का सुझाव दिया है।
कल से दिल्ली में लॉकडाउन में मिलेंगी ये रियायतें
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में कल से लॉकडाउन में अधिक रियायतें देने का भी ऐलान किया। कल से दिल्ली की सभी सीमाओं को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और धार्मिक स्थलों को भी कल से खोल दिया जाएगा। हालांकि होटल और बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जा रहा है क्योंकि आने वाले वक्त में उन्हें अस्पताल में बदलने की जरूरत पड़ सकती है।
दिल्ली में चिंताजनक है स्थिति
दिल्ली में पिछले कई दिनों से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और शनिवार तक 27,654 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 761 लोगों की मौत हुई है और हालिया दिनों में मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 10 दिनों में शहर में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि शहर के कुछ इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।