IPL 2020: टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले UAE पहुंचने वाली टीम बन सकती है CSK
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 08 नवंबर तक UAE में किया जाना है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग के लिए शेड्यूल तैयार कर रही है और प्लानिंग कर रही है कि किस तरह टीमों को वहां पहुंचाया जाएगा। पिछले सीजन की उपविजेता रहने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के अन्य फ्रेंचाइजियों की अपेक्षा एक हफ्ते पहले UAE में पहुंचने की संभावना है।
अगस्त के दूसरे हफ्ते तक UAE पहुंच सकती है CSK
CSK की टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में UAE पहुंच रही है। एक सूत्र ने गल्फन्यूज़ से कहा, "तीन बार के चैंपियन के अगस्त के दूसरे हफ्ते में UAE पहुंचने की उम्मीद है। कोरोना वायरस के कारण लगे लंबे ब्रेक के बाद वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।" ज़्यादातर टीमों के अगस्त के तीसरे हफ्ते तक UAE पहुंचने की उम्मीद है।
मार्च में CSK ने लगाया था कैंप
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पहले CSK ने चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप में महेन्द्र सिंह धोनी, पीयूष चावला और सुरेश रैना जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कैंप के दौरान धोनी ने कुछ बड़े छक्के लगाए थे, लेकिन कोरोना के कारण चार महीनों से क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं। उसी समय IPL को भी स्थगित करना पड़ा था।
पिछले दो साल से बेहतरीन रहा है CSK का प्रदर्शन
मैच-फिक्सिंग के आरोपों के कारण CSK पर दो साल का बैन लगा था और 2018 में उन्होंने लीग में वापसी की थी। वापसी वाले साल ही CSK ने खिताब जीतकर साबित किया था कि आखिर क्यों वे लीग की सबसे सफल टीम हैं। इसके अलावा पिछले सीजन भी वे फाइनल तक पहुंचे थे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच आखिरी गेंद पर एक रन से हार गए थे।
हमारे पास है UAE में खेलने का अच्छा अनुभव- सुरेश रैना
CSK के उप-कप्तान सुरेश रैना ने Gulf News से बात करते हुए कहा कि 2014 में तीन हफ्ते वहां खेलने के बाद उनके पास UAE का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने वहां पर कुछ इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। हमें वहां रुकने और यात्रा करने संबंधी कोई दिक्कत नहीं है तो खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए ज़्यादा समय मिलेगा। 2014 में वहां काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी और इस साल भी ऐसा होने की उम्मीद है।"