अगस्त से फिर लौट सकती है सिनेमाघरों की रौनक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिया संकेत
देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले चार महीनों से सभी सिनेमाघर बंद हैं। इस कारण सिनेमाघरों के मालिकों को आर्थिक रूप से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इसी समस्या को देखते हुए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रिय गृह मंत्रालय से निवेदन किया है कि वह अगस्त से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देदें। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को इस सिलसिले में CII मीडिया समिति से बात भी की।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान
अमित ने कहा उन्होंने 1 अगस्त से या 31 अगस्त के आस-पास सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मांगी है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला का निर्णय ही इस मामले में अंतिम फैसला होगा। अमित ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्रालय को आश्वासन दिया है कि वह इस दौरान सिनेमाघर की पहली लाइन में ऑल्टरनेट सीट रखेंगे। इसके बाद दूसरी लाइन खाली होगी। इसी तरह वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।
सिनेमाघरों के मालिकों को नहीं पसंद आया अमित खरे का प्रस्ताव
रिपोर्ट्स के दौरान सिनेमाघरों के मालिक भी इस बैठक में शामिल थे। उन्हें अमित खरे का इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का प्रस्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमाघरों को चलाने से अच्छा है कि इन्हें बंद ही रखा जाए। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय की ओर से भी अब तक इस मामले में कोई जवाब नहीं मिला है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं फिल्में
गौरतलब है कि लंबे समय से बंद पड़े सिनेमाघरों के दोबारा खुलने के कोई आसार न दिखते हुए अब बॉलीवुड फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना शुरु कर दिया है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। जबकि 'सड़क 2', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'शकुंतला देवी' जैसी कई बड़ी फिल्में भी रिलीज होने के लिए कतार में है।
पहले भी दिया गया था आश्वासन
इससे पहले भी केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कुछ प्रदर्शकों के साथ एक मीटिंग में उन्हें आश्वासन दिया था कि जुलाई से सिनेमाघर दोबारा खोले जा सकते हैं। अब फिर से सिनेमाघर खुलने को लेकर एक नई तारीख सामने आ गई है।