उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 19 की मौत; उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी अलर्ट
देश के कई राज्यों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इलाकों में जलभराव हो गया है। राज्य में भारी बारिश के चलते लखनऊ और बाराबंकी समेत अन्य जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
IMD ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में 14 सिंतबर से 17 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य के इटावा, औरैया, गोंडा, कन्नौज, अयोध्या और बस्ती समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लखनऊ और लखीमपुर खीरी में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
किन घटनाओं में हुई 19 लोगों की मौत?
राज्य राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि के कारण, 4 की मौत बिजली गिरने और 3 की डूबने की वजह से हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हरदोई में 4, बाराबंकी में 3, प्रतापगढ़ और कन्नौज में 2-2 और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।
उत्तराखंड के 8 जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट
IMD ने मंगलवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टिहरी और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन के जद में आकर कई मकान ढह गए। इसी बीच देर रात मसूरी में हुए भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है, जिसके कारण कई वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं।
राजस्थान में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। 12 और 13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में धौलपुर और बांसवाड़ा जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। धौलपुर में सबसे अधिक 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
IMD ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 14 से 15 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, और तेलंगाना में भी आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD ने कहा कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 15 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी।