UPPSC ने स्टाफ नर्स के 2,000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में महिला और पुरुष नर्स के विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (21 अगस्त) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आइए इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
जानकारी
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2,240 पदों पर स्टाफ नर्स की रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें 2,069 पद महिला नर्स के लिए और 171 पद पुरुष नर्स के लिए आरक्षित हैं। कुल पदों में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इस सरकारी नौकरी के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता लगभग समान है।
आवेदन के लिए विज्ञान विषय से 12वीं पास होने के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
महिला नर्स के पदों पर सामान्य उपचारिका और प्रसूति प्रशिक्षण में डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगी।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल में नर्स के रूप में पंजीकृत होना भी जरूरी है।
आयु
क्या है आयु सीमा?
इन पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है।
आयु की गणना 1 जुलाई, 2023 के अनुसार की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 55 साल निर्धारित है।
राजकीय कर्मचारियों, कुशल खिलाड़ियों और अनुदानित माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों को भी 5 साल की छूट दी जाएगी।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ सवाल और मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक सवाल पूछे जाएंगे।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, नर्सिंग के विषय जैसे एनाटॉमी, प्राथमिक चिकित्सा, संचारी रोग, मनोरोग, बाल नर्सिंग, माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
दोनों परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के अनुसार, 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। इसके बाद आधिकारिक अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
यहां एप्लाई का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म खोलें।
आवेदन फॉर्म में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें, इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
अनारक्षित वर्ग को 125 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। SC/ST वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 65 रुपये और दिव्यांग वर्ग के लिए 25 रुपये है।