Page Loader
उत्तराखंड: कोटद्वार में अवैध खनन से कमजोर हुआ पुल नदी के बहाव से ढहा, यातायात प्रभावित
उत्तराखंड के कोटद्वार में नदी के बहाव से ढहा (तस्वीर: ट्विटर/@sarthakbhatt_uk)

उत्तराखंड: कोटद्वार में अवैध खनन से कमजोर हुआ पुल नदी के बहाव से ढहा, यातायात प्रभावित

लेखन गजेंद्र
Jul 13, 2023
02:19 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इस बीच खबर आई है कि कोटद्वार में मालन नदी पर बने मोटा ढांक पुल का एक हिस्सा गुरुवार को पानी के तेज बहाव के कारण ढह गया। इसका वीडियो भी आया है। जानकारी के मुताबिक, यह पुल भाबर क्षेत्र में बना है और इससे सिगड्डी, भाबर, लालढ़ाग और हरिद्वार जुड़ा था। पुल के ढहने से क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

नुकसान

अवैध खनन से कमजोर हो गई थी पुल की नींव

जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश से मालन नदी काफी उफान पर है। इस कारण पुल का 9 नंबर का खंभा जमीन में धंस गया, जिससे पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया। बताया जा रहा है कि पुल की नींव लगातार हुए खनन की वजह से काफी कमजोर हो गई थी। अवैध खनन के कारण पुल के खंभे की बुनियाद तक खोद दी गई थी। पुल टूटने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए और सरकार को घेरा है।

ट्विटर पोस्ट

कोटद्वार में पानी के बहाव से ढहा पुल