Page Loader
केरल: मुन्नार में भूस्खलन से 12 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने मांगी वायुसेना की मदद

केरल: मुन्नार में भूस्खलन से 12 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने मांगी वायुसेना की मदद

Aug 07, 2020
02:26 pm

क्या है खबर?

केरल के मुन्नार में भूस्खलन की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। मुन्नार के जिस राजमला इलाके में भूूस्खलन हुआ, वहां चाय बागानों में काम करने वाले लगभग 80 मजदूर रहते हैं। यहां लगातार तीन से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से इलाका पूरी तरह से कट गया है। अभी भी लगभग 60 मजदूर दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों को बचाने के लिए वायुसेना की मदद मांगी है।

घटना

भूस्खलन में दबे 20 घर

केरल में पिछले काफी दिन से लगातार बारिश हो रही है और राज्य के कई जिले रेड अलर्ट पर हैं। शुक्रवार सुबह रेड अलर्ट पर चल रहे इडुक्की जिले के मुन्नार में बारिश के कारण बड़ा भूस्खलन हो गया और इसमें चाय के बागानों में काम करने वाले मजदूरों के 20 घर दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), फायर ब्रिगेड, पुलिस, वन और राजस्व विभाग की कई टीमें और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बचाव कार्य

पांच शव बरामद, 10 सुरक्षित निकाले गए

शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल से अभी तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं 10 को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि 15 एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है और जरूरत पड़ने और टीमें भेजी जाएंगी। अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा गया है। राज्य के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने स्थिति को बहुत गंभीर बताया है।

मदद

मुख्यमंत्री ने मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए मांगी वायुसेना की मदद

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि इलाके में बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और इसमें NDRF, पुलिस, वन और राजस्व विभाग की टीमें लगी हुई हैं। भूस्खलन में फंसे मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए उन्होंने वायुसेना की मदद भी मांगी है। बारिश में बिजली लाइन्स के क्षतिग्रस्त होने के कारण इलाका से संपर्क करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

रेड अलर्ट

इडुक्की में गिरा अस्थाई पुल, निचले इलाकों में बाढ़

बता दें कि मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, वायनाड और कोझीकोड जिले में 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण गुरूवार को इडुक्की में एक अस्थायी पुल गिर गया, वहीं मुथिरापुझा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पर्यटकों में लोकप्रिय मुन्नार जैसे निचले इलाकों में बाढ़ देखने को मिली है। वायनाड और कोझिकोड के कई इलाकों में भी पानी भर गया है।

जानकारी

तीन जिलों में 11 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

आज मौसम विभाग ने इडुक्की, वायनाड और मलप्पुरम में 11 अगस्त तक तेज बारिश की ताजा चेतावनी जारी की है। मलप्पुरम में जिला प्रशासन ने नौ कैंप खोले हैं जिनमें 410 लोग रह रहे हैं।