कोरोना: बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जल्द शुरू करना चाहता है महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज इजाफे को देखते हुए राज्य सरकार वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जल्द शुरू करना चाहती है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मांगेगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत देश में अगले महीने से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा, लेकिन महाराष्ट्र सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इसे जल्दी शुरू करने की अनुमति मांगने का मन बना रही है।
महाराष्ट्र और केरल में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
TOI से बात करते हुए राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ सुभाष सलुंखे ने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों के मरीजों के लिए मार्च से पहले वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने की इजाजत मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल आदि राज्यों में कई जगहों पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र को वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जल्द शुरू करना चाहिए ताकि स्थित नियंत्रण में आ सके।
केंद्र को तेजी से काम करना चाहिए- सलुंखे
सलुंखे ने कहा कि जब महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है और फार्मा कंपनियों ने वैक्सीन की पर्याप्त खुराक उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है तो केंद्र को तेजी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है, लेकिन बुजुर्ग लोग और दूसरी बीमारियों के मरीज वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। केंद्र सरकार इस पर ध्यान देने की बजाय अभी IT प्लेटफॉर्म के लिए गाइडलाइंस तैयार करने में जुटी है।
प्रधानमंत्री मोदी से दखल देने की मांग करेगी राज्य सरकार
सलुंखे ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी से इसमें दखल देने की अपील करेगी ताकि स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सके। केंद्र सरकार तीसरे चरण की शुरुआत के लिए IT प्लेटफॉर्म पर बाद में काम कर सकती है। उसे पहले संक्रमण के हॉटस्पॉट पर वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए। सलुंखे ने अकोला, अमरावती और यवतमाल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां संक्रमण दर तेज है। इसलिए स्थिति सुधारने के लिए जल्दी वैक्सीनेशन शुरू करने की जरूरत है।
महाराष्ट्र में संक्रमण की क्या स्थिति?
महामारी से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में हालात फिर खराब होने लगे हैं। बीते दिन यहां कोरोना के 6,112 नए मामले आए। यह पिछले 75 दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इसी के साथ यहां कुल 20,87,632 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 51,713 की मौत हुई है। अमरावती, मुंबई और यवतमाल आदि जगहों पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।
राज्य में लगभग छह लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन
महाराष्ट्र में अब तक लगभग छह लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा चुकी है। राज्य में 5,97,562 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक, जबकि इनमें से 27,554 लोगों को दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है।
देश में मार्च से शुरू होगा वैक्सीनेशन की तीसरा चरण
भारत में अब तक वैक्सीन की 1,07,15,204 खुराक लगाई जा चुकी है। फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र सरकार अगले महीने से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू करने की योजना बना रही है। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों के मरीजों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इनकी संख्या लगभग 27 करोड़ होगी। यह चरण पूरा होते ही वैक्सीनेशन अभियान का पहला दौर समाप्त हो जाएगा।