Page Loader
केरल: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले 92 छात्र

केरल: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले 92 छात्र

Feb 10, 2021
10:57 am

क्या है खबर?

केरल में एक ही ट्यूशन सेंटर पर पढ़ने वाले 91 छात्रों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। दो अलग-अलग स्कूलों के एक छात्र और एक शिक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद की गई टेस्टिंग में इन छात्रों को संक्रमित पाया गया। दोनों स्कूलों के कुल 192 छात्रों को संक्रमित पाया गया है और उनके अध्यापकों और आसपास के लोगों की भी टेस्टिंग की जा रही है। ट्यूशन सेंटर को सील कर दिया गया है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में केरल के मलप्पुरम जिले के दो स्कूलों में एक शिक्षक और एक छात्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और वे पॉजिटिव पाए गए। इन दोनों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दोनों स्कूलों के 600 से अधिक छात्रों और शिक्षकों का टेस्ट किया। इस टेस्टिंग में 192 और 72 शिक्षकों को संक्रमित पाया गया।

सावधानी

ट्यूशन सेंटर में पढ़ रहे बाकी छात्रों का होम आइसोलेशन में रखा गया

शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने NDTV को बताया कि जिन 192 छात्रों को संक्रमित पाया गया, उनमें से 91 छात्र एक ही ट्यूशन सेंटर पर जाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी के लिए इस सेंटर को सील कर दिया है और यहां पढ़ रहे बाकी छात्रों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उनके टेस्ट भी किए जा रहे हैं। दोनों स्कूलों के पास के एक तीसरे स्कूल को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।

बयान

छात्रों के घरों के आसपास रहने वाले 2,000 लोगों का किया जा रहा टेस्ट

मलप्पुरम की चिकित्सा अधिकारी डॉ के सकीना ने बताया कि ट्यूशन सेंटर जाने वाले छात्रों का आज टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के घरों के आसपास के इलाकों के लगभग 2,000 लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है। जिन लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, उनमें छात्रों के माता-पिता और संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं जो आमतौर पर कॉन्टेट ट्रेसिंग में आते हैं।

जानकारी

संक्रमण के स्त्रोत के तौर पर किसी एक क्लस्टर की पहचान नहीं

अधिकारियों के अनुसार, जिन 192 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उनमें से 149 एक स्कूल और 43 दूसरे स्कूल से हैं। वहीं जिन 72 शिक्षकों को संक्रमित पाया गया है, उनमें से 39 एक स्कूल और 33 दूसरे स्कूल से हैं। एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक छात्रों में संक्रमण के स्त्रोत के तौर पर किसी एक क्लस्टर की पहचान नहीं हुई है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी है।

महामारी की स्थिति

केरल में थम नहीं रहा है कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप

जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है, वहीं केरल में अभी भी बड़े पैमाने पर नए मामले सामने आ रहे हैं और वह देश का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक कुल 9,72,180 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 3,902 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी भी रोजाना 5,000-7,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं।