Page Loader
उन्नाव: फोन नंबर न देने के कारण आरोपी ने दलित बहनों को पिलाया था कीटनाशक- पुलिस

उन्नाव: फोन नंबर न देने के कारण आरोपी ने दलित बहनों को पिलाया था कीटनाशक- पुलिस

Feb 20, 2021
01:17 pm

क्या है खबर?

उन्नाव में तीन चचेरी बहनों को जहर दिए जाने के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने सबसे बड़ी बहन से उसका फोन नंबर मांगा था और जब उसने नंबर देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसके पानी में कीटनाशक मिला दिया। उसका सहयोग करने वाले एक नाबालिग युवक को भी मामले में हिरासत में लिया गया है।

पृष्ठभूमि

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को तीन दलित लड़कियां अपने खेत में बेहोश मिली थीं। इनमें से दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और तीसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लड़कियां पशुओं के लिए चारा लाने खेत गई थी। काफी देर तक न लौटने के बाद जब घरवालों ने तलाश शुरू की तो तीनों को खेत में बेसुध हालत में पाया। परिवार ने तीनों को जहर दिए जाने का दावा किया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

शुक्रवार शाम पुलिस ने किया मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा

पुलिस तभी से मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही थी और अब उसने 28 वर्षीय विनय उर्फ लंबू और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर मामला सुलझाने का दावा किया है। लखनऊ रेंज की इंस्पेक्टर जनरल (IG) लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि विनय पीड़ित लड़कियों के पास के गांव का रहने वाला है और दलित समुदाय से ही ताल्लुक रखता है। विनय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

घटनाक्रम

सबसे बड़ी बहन के प्यार में पड़ गया था आरोपी

IG सिंह ने बताया कि विनय का खेत चचेरी बहनों के खेत के ही पास था और लॉकडाउन में वह यहां लगातार उनसे मिलता था। धीरे-धीरे वह 17 वर्षीय सबसे बड़ी बहन के प्यार में पड़ गया और उसे इसके बारे में बताते हुए उसका नंबर मांगा। जब लड़की ने इससे मना कर दिया तो वह गुस्से में आ गया। उसने शुरूआत में यह सोचकर लड़की पर दबाव भी डाला कि बार-बार प्रस्ताव रखने पर वह मान जाएगी।

अपराध

सबक सिखाने के लिए विनय ने पिलाया कीटनाशक मिला हुआ पानी

लड़की को सबक सिखाने के विनय ने एक योजना बनाई और बुधवाकर को अपने नाबालिग दोस्त के साथ स्नैक्स लेकर खेतों पर पहुंचा। लड़कियां भी दुकान से स्नैक्स लेकर विनय के खेतों पर पहुंचीं और उन्होंने आपस में कुछ देर तक बातचीत की। इसके बाद विनय ने कीटनाशक मिला हुआ एक बोतल पानी सबसे बड़ी बहन को पीने के लिए दिया। बड़ी बहन के पानी पीने के बाद अन्य दो बहनों ने भी उससे बोतल छीनकर इससे पानी पीया।

फरार

लड़कियों के मुंह से झाग निकलने पर मौके से भागे विनय और उसका दोस्त

पानी पीने के बाद तीनों बहनें बेहोश हो गईं और उनके मुंह से झाग निकलने लगे। यह देखकर विनय और उसका दोस्त घबरा गए और मौके से भाग गए। विनय ने बताया कि उसने अन्य दो लड़कियों को पानी न पीने का अनुरोध किया था, लेकिन वे नहीं मानीं। पुलिस ने कहा कि उन्हें घटनास्थल से स्नैक्स की पैकेट, सिगरेट की बट और पानी की बोतल मिली है। अन्य किसी के साजिश में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं।

तबीयत

बड़ी बहन की स्थिति अभी भी नाजुक

बता दें कि घटना में 13 और 16 वर्ष की दो छोटी बहनों की मौत हो गई है, वहीं 17 वर्षीय सबसे बड़ी बहन कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृत लड़कियों का शुक्रवार सुबह शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, वहीं अस्पताल में भर्ती बड़ी बहन के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।