महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण मुंबई समेत कई जिलों में लगाई गईं पाबंदियां
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं।
मुंबई में संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं दो जिलों में आंशिक लॉकडाउन समेत विदर्भ के पांच जिलों में भी पाबंदियां लगाई गई हैं।
ये कदम ऐसे समय पर उठाए गए हैं जब महाराष्ट्र में 75 दिन बाद 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
मुंबई
मुंबई में लागू होंगे ये नियम
बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए जारी किए गए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नए आदेशों के अनुसार, संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, यह देखने के लिए मैरिज हॉल, क्लब्स और रेस्टोरेंट्स आदि पर छापा मारा जाएगा।
इसके अलावा एक इमारत में पांच या इसके अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर इसे सील कर दिया जाएगा। होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के हाथों पर स्टाम्प लगाई जाएगी।
लोकल ट्रेन
लोकल ट्रेनों में तैनात किए जाएंगे 300 मार्शल
BMC ने लोकल ट्रेनों में लोगों के मास्क पहनने समेत अन्य नियमों का पालन न करने पर भी चिंता जताई है और ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ट्रेनों में 300 मार्शल तैनात करने का आदेश जारी किया है।
ये मार्शल बिना मास्क पहने यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्हें प्रतिदिन 25,000 उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने का लक्ष्य दिया गया है।
अन्य जगहों पर भी लोगों पर नजर रखने के लिए भी अतिरिक्त मार्शल तैनात किए जाएंगे।
जानकारी
ब्राजील से आ रहे लोगों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य
BMC ने ब्राजील से आ रहे लोगों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन को भी अनिवार्य कर दिया है। ब्राजील में सामने आए अधिक संक्रामक नए वेरिएंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में टेस्टों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
अमरावती
अमरावती में लगाया गया वीकेंड लॉकडाउन
मुंबई के अलावा विदर्भ के इलाके में भी हालिया समय में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं और इसे देखते हुए पांच जिलों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।
अमरावती में जिला प्रशासन ने शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान बाजार, स्विमिंग पूल और इनडोर खेल पूरी तरह बंद रहेंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में केवल पांच लोग शामिल हो सकेंगे।
आवश्यक सेवाएं बिना किसी रोक-टोक के जारी रहेंगी।
यवतमाल
यवतमाल में भी लगाई गईं कड़ी पाबंदियां, 28 फरवरी तक स्कूल बंद
विदर्भ के यवतमाल में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ी पाबंदियां लगाई हैं।
जिलाधिकारी एमडी सिंह ने इन पाबंदियों का ऐलान करते हुए कहा कि जिले में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे और रेस्टोरेंट, फंक्शन हॉल और शादी समारोह में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही एकत्रित हो सकते हैं।
इसके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पांच या इससे अधिक लोगों को एक साथ एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी।
जानकारी
इन तीन जिलों में भी लगाई गईं पाबंदियां
अमरावती और यवतमाल के अलावा अकोला, बुल्ढाना और वाशिम विदर्भ के अन्य तीन ऐसे जिले हैं जहां बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। अकोला में तो अमरावती की तरह शनिवार शाम 5 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
स्थिति
महाराष्ट्र में 75 दिन बाद सामने आए 5,000 से अधिक नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से रोजाना कोरोना वायरस के 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और इनमें लगातार वृद्धि हो रही है। गुरूवार को यहां 5,427 नए मामले सामने आए जो पिछले 75 दिन में सबसे अधिक हैं।
इनमें से 736 मामले मुंबई में सामने आए, वहीं विदर्भ के जिन पांच जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं उनमें 1,188 नए मामले सामने आए। अमरावती में सबसे अधिक 597 नए संक्रमित मिले।