Page Loader
प्रयागराज में महाकुंभ के कारण सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, 300 किमी तक फंसे वाहन
प्रयागराज में महाकुंभ के कारण 300 किलोमीटर तक जाम (तस्वीर: एक्स/@itspravin99)

प्रयागराज में महाकुंभ के कारण सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, 300 किमी तक फंसे वाहन

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए आ रहे लोग ट्रैफिक जाम से दुखी हैं। पिछले 3 दिनों से यहां भीषण जाम लग रहा है। रविवार को इसका असर 300 किलोमीटर तक दिखा। प्रयागराज शहर आने वाले सभी 7 रास्तों पर भीषण जाम लगा है। जाम 20 से 50 किलोमीटर के दायरे में हैं। हालात ये है कि प्रयागराज से करीब 300 किलोमीटर दूर कटनी में मध्य प्रदेश पुलिस लाउडस्पीकर पर प्रयागराज न जाने की घोषणा कर रही है।

जाम

किन-किन रूट पर लगा हुआ है जाम?

खबरों के मुताबिक, सबसे अधिक असर मध्य प्रदेश के रीवा और कानपुर की तरफ से आने वाले लोगों पर पड़ रहा है। यहां 25 किलोमीटर तक लोग गाड़ियों में फंसे हैं। लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियां मलाका से शहर में प्रवेश करती हैं, इनको बेला कछार में रोका जाता है, लेकिन यहां भी 20 किलोमीटर तक जाम है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ से प्रयागराज पहुंचने वालों को 10 से 30 घंटे लग रहे हैं।

कारण

जाम का प्रमुख कारण क्या है?

प्रयागराज में 3 प्रमुख शाही स्नान होने के बाद श्रद्धालुओं का आना कम हुआ है, लेकिन 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद श्रद्धालु फिर बढ़ गए हैं। अधिकतर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से महाकुंभ तक पहुंच रहे हैं। पिछले 3 दिन में 15 लाख कार शहर में पहुंची हैं, जबकि शहर से बाहर निकलने वाले भी उतने ही वाहन हैं। आलम ये है कि राजमार्गों पर वाहन पार्क हैं। पूरा शहर बैरिकेडिंग से बंधा हुआ है।

सवाल

अखिलेश यादव लगातार उठा रहे सवाल

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने जाम का वीडियो साझा कर लिखा, 'प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से खाना-पीना, दवाई, पेट्रोल-डीज़ल उपलब्ध नहीं हो रहा। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।'

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश यादव का ट्वीट

संकट

रास्ता हुआ लंबा, खाना-पीना भी मुश्किल

दिल्ली से प्रयागराज का रास्ता 12 किमी का है, लेकिन जाम की वजह से श्रद्धालु 30 घंटे बाद प्रयागराज पहुंचे हैं। इसी तरह सतना से 5 घंटे की जगह 15, कानपुर से 5 घंटे की जगह 15, पटना से 8 घंटे की जगह 17, वाराणसी से 3 घंटे की जगह 12 और रायपुर से 13 घंटे की जगह 22 घंटे लग रहे हैं। लोगों का खाना-पीना भी खत्म हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी व्यथा बता रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

राजमार्ग पर जाम की स्थिति

ट्विटर पोस्ट

शहर में जाम की स्थिति