Page Loader
उत्तर प्रदेश: झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़
झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव

उत्तर प्रदेश: झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़

लेखन गजेंद्र
Jan 28, 2025
10:36 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव की खबर आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। घटना झांसी के हरपालपुर स्टेशन की बताई जा रही है। वीडियो में कुछ लोग ट्रेन पर पथराव करते और दरवाजों को जबरन खोलते नजर आ रहे हैं। घटना के समय ट्रेन नंबर 11801 स्टेशन पर खड़ी थी। उपद्रवियों के हमले से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। घायलों की जानकारी नहीं है।

पथराव

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पहुंची थी। मौनी अमावस्या के कारण ट्रेन में पहले से ही भीड़ थी। जब ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पहुंची तो प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पहले से सवार यात्रियों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इससे स्टेशन पर खड़े यात्री नाराज हो गए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव