प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी, प्रसाद बांटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार को अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी अपनी पत्नी प्रीति अडाणी संग पहुंचे।
यहां उन्होंने इस्कॉन शिविर में महाप्रसाद बनाया और श्रद्धालुओं में बांटा और ग्रहण भी किया। साथ ही बंधवा में भगवान हनुमान और संगम घाट पर पूजा की।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी सोमवार को 3 दिवसीय दौरे पर महाकुंभ पहुंचीं हैं। महाकुंभ में लगातार विश्व प्रसिद्ध लोग पहुंच रहे हैं।
अडाणी संगम स्नान भी करेंगे।
महाकुंभ
गौतम अडाणी ने इस्कॉन के साथ समझौता किया
अडाणी समूह ने महाकुंभ के दौरान प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ सहयोग किया है। महाप्रसाद तैयार करने में 150 लोग स्वयंसेवा कर रहे हैं।
इसके अलावा समूह ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के आवागमन के लिए बैटरी चालित वाहन और गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराया है।
समूह गीता प्रेस के साथ मिलकर आरती संग्रह की 1 करोड़ प्रतियां और गीता सार की लाखों प्रतियां भी निशुल्क वितरित करेगा।
ट्विटर पोस्ट
गौतम अडाणी पहुंचे महाकुंभ
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी #महाकुंभ2025 में तीर्थयात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ प्रसाद खाने के लिए इस्कॉन शिविर में बैठे। pic.twitter.com/kpFYArwV4J
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 21, 2025