Page Loader
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने साझा की ISS से ली गई महाकुंभ की तस्वीर
ISS से ली गई महाकुंभ की तस्वीर (तस्वीर: नासा)

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने साझा की ISS से ली गई महाकुंभ की तस्वीर

Jan 27, 2025
09:50 am

क्या है खबर?

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से 2025 महाकुंभ की तस्वीर एक्स पर साझा की है। पेटिट द्वारा ली गई तस्वीर में प्रकाश से भरी संगम नगरी प्रयागराज नजर आ रही है। बता दें कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। करीब डेढ़ महीने लंबे इस उत्सव के खत्म होने तक 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

तस्वीरें

डॉन पेटिट की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें

पेटिट ISS से ली गई अनोखी तस्वीरें एक्स पर साझा करते रहते हैं। ये तस्वीरें शहरों, ध्रुवीय रोशनी, धूमकेतु और अंतरिक्ष से जुड़े खास नजारों को दिखाती हैं। वह 11 सितंबर, 2024 को सोयूज मस3-26 मिशन के तहत ISS पहुंचे थे। पेटिट 6 महीने तक अंतरिक्ष स्टेशन में वैज्ञानिक शोध और उपकरणों के सुधार का काम करेंगे। वह वर्तमान में एक्सपेडिशन 72 टीम का हिस्सा हैं और पृथ्वी की कक्षा में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

स्पेसवॉक

स्पेसवॉक की तैयारी

ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 30 जनवरी को स्पेसवॉक करेंगे। उन्होंने जरूरी उपकरणों जैसे हेलमेट कैम, लाइट और ग्लव हीटर की जांच पूरी कर ली है। यह स्पेसवॉक साढ़े 6 घंटे की होगी, जिसमें स्टेशन के बाहरी हिस्से का रखरखाव और बैक्टीरिया की सफाई जैसे काम किए जाएंगे। लिथियम बैटरियां चार्ज कर ली गई हैं और वाटर साइकलिंग सिस्टम को तैयार किया गया है। यह काम अंतरिक्ष स्टेशन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।