गुजरात: 27 अक्टूबर तक नहीं कटेगा ट्रैफिक चालान, चुनाव से पहले सरकार ने लिया फैसला
क्या है खबर?
गुजरात सरकार ने ऐलान किया है कि अगले एक हफ्ते तक राज्य में किसी भी व्यक्ति से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा।
इसका ऐलान करते हुए गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 21-27 अक्टूबर तक ट्रैफिक पुलिस लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे।
सरकार के इस फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है।
बयान
संघवी ने क्या कहा?
अपना एक वीडियो शेयर करते हुए संघवी ने ट्विटर पर लिखा कि दिवाली भारतीय संस्कृति में रोशनी का सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार रंगोली के रंगों, मिठाइयों, दीपों और पटाखों के उत्साह के साथ आता है। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सार्वजनिक निर्णय लिया है। 27 अक्टूबर तक जनता से किसी भी प्रकार का यातायात जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। यह फैसला जनहित में लिया गया है।
बयान
ट्रैफिक पुलिस फूल देकर समझाएगी- संघवी
लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए संघवी ने कहा कि नागरिक कानून न तोड़ें, लेकिन अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस उन्हें फूल देकर समझाएगी। उनसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
संघवी के इस ऐलान के बाद कई लोग इसकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि इससे लोग अपने आप नियमों का पालन करने को प्रेरित होंगे, वहीं कुछ का मानना है कि इससे नियमों का उल्लंघन बढ़ेगा।
प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने कहा- चुनाव बहुत कुछ करवा सकते हैं
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने संघवी के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव बहुत कुछ करवा सकते हैं।
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार वोटों के लिए लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है।
उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करने में इसलिए देरी की है ताकि मतदाताओं को ऐसी 'वाहियात रेवड़ियों' से लुभाया जा सके।
जानकारी
चुनाव से पहले लोगों को लुभाने की कोशिश!
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। उससे पहले अलग-अलग राजनीतिक दल लोक-लुभावन वादे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना न वसूलने के भाजपा सरकार के इस फैसले को भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि 4 दिसंबर तक दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आ सकते हैं।