Page Loader
महाकुंभ में VIP लोगों का आगमन आम श्रद्धालुओं का छुड़ा रहा पसीन, अधिकतर पुल-रास्ते बंद
महाकुंभ में VIP लोगों के आगमन की वजह से आम श्रद्धालुओं को परेशानी (तस्वीर: एक्स/@cleanganganmcg)

महाकुंभ में VIP लोगों का आगमन आम श्रद्धालुओं का छुड़ा रहा पसीन, अधिकतर पुल-रास्ते बंद

लेखन गजेंद्र
Jan 28, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए आम और खास सभी आ रहे हैं, लेकिन खास लोगों की आवभगत में आम लोग परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की बाढ़ आ गई है, जिसमें आम लोग VIP मेहमानों के आगमन की वजह से पिस रहे हैं। अधिकतर रास्तों और पुलों को बंद कर दिया गया या एकल मार्ग कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है।

समस्या

संगम पहुंचने के रास्तों को एकल मार्ग किया गया

एक्स पर एक वीडियो साझा कर राजेश साहू नाम के पत्रकार ने लिखा, 'VIP मूवमेंट के चलते संगम पहुंचने के सारे रास्तों को एकल मार्ग कर दिया गया है। इसके चलते भीड़ एक ही सड़क पर जम गई है। 500 मीटर का सफर भी 1 घंटे में पूरा हो रहा। आदमी व्याकुल है।' सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने श्रद्धालुओं की परेशानी का वीडियो साझा कर लिखा, 'क्या कुंभ की व्यवस्था सिर्फ़ VIP और मंत्रियों के लिए हैं?'

महाकुंभ

15 से 20 किलोमीटर पैदल चल रहे आम श्रद्धालु

महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि संगम तट तक पहुंचने के लिए आम लोगों को 15 से 20 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जा रहा है। उनको वहां से पैदल ही संगम तट तक पहुंचना होता है। जब VIP मेहमान या मंत्री कुंभ पहुंचते हैं तो ये रास्ते और पुल भी बंद कर दिए जाते हैं, जबकि खास लोग अपने-अपने वाहनों से संगम तट तक पहुंच रहे हैं। आए दिन पुलिस और श्रद्धालुओं की बहस हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

प्रशांत किशोर ने साझा किया वीडियो

ट्विटर पोस्ट

खास लोगों के जा रहे वाहन

ट्विटर पोस्ट

मार्गों को बंद किया गया

अव्यवस्था

महाकुंभ में अव्यवस्था भारी?

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दावा किया गया है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए काफी व्यवस्था की गई है। अस्थायी पुल बनाए गए हैं और तंबू लगे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें श्रद्धालु अव्यवस्था का दावा कर रहे हैं। न्यूजबाइट्स इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक्स पर वीडियो साझा कर कुंभ में अव्यवस्था की बात कही है।

जानकारी

29 जनवरी को जुटेगी करोड़ों लोगों की भीड़

बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। तीसरे विशेष मौके पर शाही स्नान के लिए 5 करोड़ से अधिक लोगों के महाकुंभ में जुटने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।