Page Loader
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ रहे
अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया (तस्वीर: एक्स/@myogiadityanath)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ रहे

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2025
03:29 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचकर यहां महाकुंभ में शामिल हुए और संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाडे़ के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए और उन्होंने शाह को स्नान कराया। शाह ने करीब 10 मिनट तक स्नान किया। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे जय शाह भी मौजूद थे, जिन्होंने संगम पर पूजा-अर्चना की। शाह शाम 5 बजे तक महाकुंभ में रहेंगे।

महाकुंभ

संतों के साथ बातचीत

शाह अपने परिवार के साथ सुबह साढ़े 11 बजे बमरौली हवाई अड्डे पर उतरे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से वे दिल्ली पब्लिक स्कूल, फिर वहां से कार द्वारा अरैल घाट पहुंचे। स्टीमर से वीआईपी घाट पहुंचकर योगी ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। घाट पर ही उन्होंने संतों से कुछ देर बातचीत की। वे अक्षयवट पर भी पूजा करने पहुंचे।

ट्विटर पोस्ट

अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई