Page Loader
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में FIIT-JEE ने लगाया कोचिंग सेंटरों पर ताला, क्या है कारण?
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में FIIT-JEE कोचिंग सेंटर बंद हुए (फाइल तस्वीर)

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में FIIT-JEE ने लगाया कोचिंग सेंटरों पर ताला, क्या है कारण?

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश के शहरों में इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली FIIT-JEE के कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। उनके अधिकतर सेंटरों पर ताला लटका हुआ है और अभिभावक दर-दर भटक रहे हैं। शिक्षकों को भी आधा-अधूरा वेतन देकर हटा दिया गया है। गाजियाबाद और नोएडा में सेंटरों के बंद होने के बाद अभिभावकों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली-NCR के FIIT-JEE कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बुधवार को कोचिंग सेंटर की तरफ से एक ईमेल आया, जिसमें लिखा था कि कोचिंग सेंटर को दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्च कर दिया गया है। सेंटर का कहना है कि छात्रों को कोई असुविधा नहीं होगी और वे दूसरे सेंटर में भी पहले की तरह पढ़ सकेंगे। मेल पढ़ते ही अभिभावक और छात्र नोएडा सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर पहुंच गए, जहां ताला लगा था।

घपला

और कहां-कहां बंद हुए कोचिंग सेंटर?

FIIT-JEE कोचिंग सेंटर नोएडा और गाजियाबाद के अलावा मेरठ और वाराणसी में भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भोपाल, राजनगर, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में भी कई शाखाओं पर ताला लटका हुआ है। महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर में भी कोचिंग सेंटर बंद होने की खबर सामने आई है। न्यूज18 के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर समेत कई अन्य शहरों में कोचिंग सेंटर की शाखाएं बंद कर दी गई है।

ट्विटर पोस्ट

अभिभावकों ने क्या कहा?

बयान

क्या है कारण, पुलिस ने क्या कहा?

मामले को लेकर नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उनकी FIIT-JEE के चेयरमैन से बात हो चुकी है, उनको 3:30 बजे बातचीत के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा और कोचिंग सेंटर भी खोले जाएंगे। बता दें, FITT-JEE के कई शिक्षकों औऱ कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे शिक्षक भी पढ़ाने नहीं पहुंच रहे हैं।