केरल: 15 जुलाई तक 40+ लोगों को लगा दी जाएगी कम से कम एक खुराक
केरल सरकार ने 15 जुलाई तक राज्य में 40 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा बच्चों और वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित हुए लोगों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। गौरतलब है कि केरल महामारी से देश का तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।
मुख्यमंत्री विजयन की बैठक में हुई फैसला
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ लड़ाई की योजना तैयार की गई है। इससे पहले सरकार ने तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य में बजट में कुछ खास प्रावधान किए थे। सरकार ने सभी लोगों के मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 1,000 करोड़ रुपये और वैक्सीनेशन के लिए जरूरी उपकरण और सुविधाओं के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
45 से अधिक उम्र के 50 लाख लोगों को नहीं लगी वैक्सीन- विजयन
विजयन ने कहा कि केरल में 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 50 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं लगी है। जून में केरल को 38 लाख खुराकें मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अभी तक एक करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं, लेकिन केवल 21.37 लाख लोगों को ही दोनों खुराकें लग पाई हैं। 15 जुलाई तक 40 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक खुराक देने का लक्ष्य बनाया गया है।
जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट की हर हफ्ते होगी समीक्षा
विजयन ने कहा कि सभी विभागों को लोगों के साथ मिलकर तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए युद्धस्तर पर काम करना चाहिए। इसके लिए बच्चों और दो बार और वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हो चुके लोगों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जानी चाहिए और हर हफ्ते उनके नतीजों की समीक्षा होनी चाहिए। बता दें कि कई विशेषज्ञ ऐसा अनुमान लगा चुके हैं कि देश में महामारी की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता।
केरल में क्या है संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति?
केरल में शनिवार को कोरोना के 17,328 मामले सामने आए और 209 मौतें हुईं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 26,18,410 हो गई है, जिनमें से 9,719 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में अब तक 1,02,03,409 खुराकें लगाई गई हैं। यहां 80,46,801 लोगों को पहली और 21,56,608 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। केरल कम खुराकों से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने में कामयाब रहा है।
देश में कम होने लगे हैं मामले
भारत में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन की बात करें तो देश में कोरोना के 1,14,460 नए मामले सामने आए और 3,677 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है। इनमें से 3,,46,759 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14,77,799 रह गई है।