असम में कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमला, अब तक 24 गिरफ्तार
कोरोना महामारी के बीच जहां डॉक्टर जान जोखिम में डालकर मरीजों को बचाने में जुटे हैं, वहीं कुछ लोग मरीज की मौत होने पर डॉक्टर पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है असम के होजाई जिले में, जहां एक कोरोना देखभाल केंद्र में मरीज की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने एक जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उपचार के दौरान हुई मरीज की मौत
दरअसल, मंगलवार को होजाई जिले के कोरोना केयर सेंटर में एक मरीज को गंभीरावस्था में लाया गया था। डॉक्टर सीयूज कुमार सेनापति के मरीज के पास पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। जब डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित किया तो परिजन उग्र हो गए और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर जमकर लात-घूंसे चलाए। बाद में अन्य चिकित्साकर्मियों ने उन्हें बचाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि परिजनों ने किस बर्बरता से डॉक्टर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वर्तमान में डॉक्टर का अस्पताल में उपचार चल रहा है और चिकित्साकर्मियों में रोष है।
यहां देखें घटना का वीडियो
मरीज के पास पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत- पीड़ित डॉक्टर
घायल डॉक्टर सेनापति ने बताया कि परिजनों ने उनके पास पहुंचकर मरीज की हालत गंभीर होने की बात कही थी। इसके बाद वह तत्काल मरीज को देखने के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि गुस्साए परिजनों ने पहले अस्पताल को फर्नीचर तोड़ना शुरू कर दिया और फिर उन पर हमला कर दिया। वह लगातार परिजनों ने उन्हें छोड़ने की कह रहे थे, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
पुलिस ने अब तक 24 लोगों को किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्साकर्मियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कुल 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने मामले में संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया, 'इस बर्बर हमले में शामिल 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द से जल्द चार्जशीट भी दर्ज होगी। मैं खुद इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि मामले में पीड़ित डॉक्टर को जरूर न्याय मिलेगा।'
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री सरमा ने गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची भी साझा की है। इसके अनुसार पुलिस ने मामले में अब तक मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद जैनल उद्दीन, रेहानुद्दीन, सैदुल आलम, रहीमउद्दीन, रजुल इस्लाम, तैबुर रहमान, साहिल इस्लाम, रहीमुद्दीन, अब्दुल कलाम, नर्जुल इस्लाम, अब्दुल गुमी, दिलवर हुसैन, अब्दुल हुसैन, अनव, नसीरुद्दीन, अलीमुद्दीन, जमिल अहमद, सरीफुद्दीन, सफीकुद्दीन, मतीबुर रहमान, मिस मिस्बा बेगम आदि को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी तरह अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
IMA ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है और राज्य के सभी डॉक्टरों से आउटडोर सेवा का बहिष्कार करने की अपील की है। इसके अलावा IMA असम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर डॉक्टर की सुरक्षा, आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग की है।उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर गैर आपातकालीन सेवाओं के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।