कोरोना: वैक्सीन लगी हो या नहीं, ऐहतियात बरतना सबके लिए जरूरी- प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार
क्या है खबर?
भारत में इन दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
दूसरी तरफ जो लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं या जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, वो जल्द से जल्द सामान्य जीवन की तरफ लौटना चाहते हैं।
इसी बीच सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने लोगों से पूरे ऐहतियात बरतने की अपील की है।
बयान
महामारी से बचाव के लिए ऐहतियात जरूरी- राघवन
सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने शनिवार को कहा कि लोगों को महामारी से बचाव के लिए सभी जरूरी ऐहतियात बरतने चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी ऐसा किया जाना चाहिए।
ट्वीट
स्वास्थ्य व्यवस्था पर भार कम करने के लिए ऐहतियात जरूरी- राघवन
राघवन ने ट्विटर पर लिखा कि भले ही किसी ने वैक्सीन लगवाई है या नहीं, लेकिन मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और वेंटिलेशन सभी के लिए जरूरी है। महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव को कम करने के लिए ये तरीके सबसे कारगर हैं। सभी लोगों द्वारा व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाना जरूरी है।
राघवन पहले भी लोगों को सचेत कर चुके हैं।
कोरोना संक्रमण
तीसरी लहर की चेतावनी भी दे चुके हैं राघवन
इस महीने की शुरुआत में राघवन ने कहा था कि भारत में महामारी की तीसरी लहर जरूर आएगी। अभी यह कहना मुश्किल है कि यह कब आएगी और कैसे प्रभावित करेगी, लेकिन इसके लिए तैयार रहना होगा।
राघवन ने आगे कहा था कि कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं। इन्होंने संक्रमण की रफ्तार बढ़ाई है। इनसे निपटने के लिए वैक्सीनों को भी अपडेट करना होगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन अभियान तेज करना होगा।
बयान
राघवन बोले- पर्याप्त सावधानी बरतने से रोकी जा सकती है तीसरी लहर
बाद में अपने बयान को स्पष्ट करते हुए राघवन ने कहा था कि यदि पर्याप्त सावधानी बरती जाए तो देश में सभी जगहों पर तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है। इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर प्रयास करने होंगे।
कोरोना वायरस
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,26,098 नए मामले सामने आए और 3,890 मरीजों की मौत हुई। कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है। इनमें से 36,73,802 सक्रिय मामले हैं और 2,66,207 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
वैक्सीनेशन अभियान
वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार चिंता का विषय
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है, लेकिन देश में वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया है।
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 18,04,57,579 खुराकें लगाई गई हैं। बीते दिन मात्र 11,03,625 खुराकें लगाई गईं।
लगातार गहराते जा रहे कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।