केंद्र सरकार ने जारी किए अनलॉक के लिए मानदंड, 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट जरूरी
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में पाबंदियां लागू हैं और केंद्र सरकार ने मंगलवार को इन पाबंदियों को हटाने के लिए कुछ मानदंड तय किए। इनमें तीसरी लहर को टालने के उन्हीं जिलों को धीरे-धीरे पाबंदियां हटाने को कहा गया है जहां एक हफ्ते से पॉजीटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है और सबसे ज्यादा खतरे वाली 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है।
ICMR प्रमुख ने दी नए मानदंडों की जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के निदेशक और कोविड टास्ट फोर्स के सदस्य डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को इन मानदंडों की जानकारी देते हुए कहा, "कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहां पाबंदियों में ढील दी जाए। इसके साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सबसे ज्यादा खतरे वाली 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लग चुकी हो।"
लोगों को सुनिश्चित करना होगा कोविड नियमों का पालन- डॉ भार्गव
तीसरा मानदंड बताते हुए डॉ भार्गव ने कहा कि लोगों को बड़े पैमाने पर कोविड से बचाव के नियमों का पालन भी सुनिश्चित करना होगा, तभी पाबंदियों को हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पाबंदियां हटाने से कोरोना के मामलों में तेज इजाफा नहीं होगा, लेकिन जिलों के लिए वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है और दिसंबर तक सबको वैक्सीन लग जाएगी।
देश के लगभग आधे जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम
बता दें कि डॉ भार्गव की तरफ से ये बयान ऐसे समय पर आया है जब इस समय देश के लगभग आधे जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है। स्थिति में कितना सुधार हुआ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग एक महीने पहले 7 मई को खत्म हुए हफ्ते में देश के महज 92 जिलों की पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम थी।
239 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट
डॉ भार्गव ने इस बारे में कहा, "अप्रैल के पहले हफ्ते में 200 से कम जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट थी, वहीं अप्रैल के अंत में लगभग 600 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट थी। अभी देश में 239 जिले ऐसे हैं जहां 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है। 145 में 5-10 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी है, वहीं 345 जिलों यानि लगभग आधे भारत में 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट है।"
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,32,788 नए मामले सामने आए और 3,207 मरीजों की मौत हुई। देश में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,83,07,832 हो गई है। इनमें से 3,35,102 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 17,93,645 रह गई है।