तीसरी लहर के खतरे को भांपने के लिए देश में इसी महीने होगा चौथा सीरो सर्वे
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में इसी महीने चौथा सीरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। 14,000 बच्चों (6 साल से अधिक उम्र) और 14,000 वयस्कों पर यह सर्वे होगा और इसमें ग्रामीण इलाकों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
इसके जरिए यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि तीसरी लहर का बच्चों और ग्रामीण इलाकों पर क्या असर होगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) यह सर्वे करेगा।
सर्वे
क्या होता है सीरोलॉजिकल सर्वे?
किसी आबादी में संक्रमण किस हद तक फैल गया है, यह पता लगाने के लिए सेरोलॉजिकल सर्वे किए जाते हैं।
इसमें लोगों के खून में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज की मौजूदगी की जांच की जाती है।
एंटीबॉडीज एक प्रकार की प्रोटीन होती हैं जो हमला करने वाले वायरस से लड़कर उसे खत्म कर करती हैं।
किसी व्यक्ति के खून में एंटीबॉडीज पाए जाने का मतलब है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है।
महत्व
क्यों महत्वपूर्ण है तीसरा सीरो सर्वे?
चूंकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच गया है, ऐसे में तीसरा सर्वे यह समझने में मदद कर सकता है कि किस इलाके में संक्रमण किस हद तक फैला।
इससे आगे की रणनीति बनाने में आसानी होगा और ये अनुमान लगाया जा सकेगा कि तीसरी लहर किसे अधिक प्रभावित करेगी। इससे वैक्सीनेशन की रणनीति को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी और कम सीरो समहूों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
अन्य सीरो सर्वे
पहले तीन सीरो सर्वे के रहे थे ये नतीजे
ICMR ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला सीरो सर्वे मई में किया था और इसमें 0.73 प्रतिशत सैंपलों के नतीजे कोरोना की एंटीबॉडीज के लिए पॉजिटिव आए थे। इसका मतलब मई तक देश की 0.73 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी थी।
अगस्त-सितंबर में हुए दूसरे सीरो सर्वे में 7.1 प्रतिशय वयस्क आबादी के खून में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गईं।
इसी तरह दिसंंबर-जनवरी में हुए तीसरे सर्वे में देश की 21.4 प्रतिशत आबादी को कोरोना संक्रमित पाया गया था।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी 4 जून से शुरू होगा सीरो सर्वे
बता दें कि देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश भी 4 जून से सीरो सर्वे करने जा रहा है। यह सर्वे राज्य के सभी 75 जिलों में होगा और इसके माध्यम से ये पता लगाया जाएगा कि किस जिले में कितना कोरोना और कितनी आबादी संक्रमित हो चुकी है।
इससे पहले पहली लहर के दौरान भी राज्य के 11 जिलों में सीरो सर्वे हुआ था जिसमें 22.1 प्रतिशत वयस्क आबादी को पॉजिटिव पाया गया था।
कोरोना का कहर
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,27,510 नए मामले सामने आए और 2,795 मरीजों की मौत हुई। लगातार पांचवे दिन दैनिक मामलों की संख्या दो लाख से कम रही है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,81,75,044 हो गई है। इनमें से 3,31,895 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 18,95,520 रह गई है।