नए नोटों पर महात्मा गांधी के साथ नजर आ सकते हैं कलाम और टैगौर
नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगौर और भारत के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जल्द ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ भारतीय नोटों पर नजर आ सकते हैं। यह माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय इन दोनो महापुरुषों के चित्रों का उपयोग नए नोटों की श्नृंखला पर करने का विचार कर रहे हैं। अभी तक देश के सभी बैंक नोटों पर केवल महात्मा गांधी की तस्वीर छपती रही है।
पहली बार नोटों से वॉटरमार्क बदलने की तैयारी
आजाद भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है कि महात्मा गांधी के अलावा अन्य किसी महापुरुषों को भारत की मुद्रा पर उकेरने का काम किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने IIT दिल्ली के एमोरिटस प्रोफेसर दिलीप शहानी को गांधी के साथ कलाम और टैगौर के वॉटरमार्क के नमूनों के दो सेट भेजे हैं।
दोनों सेट में से होगा एक का चुनाव
वित्त मंत्रालय ने प्रोफेसर को तीनों नमूनों के दो सेट में से चुनाव करने और अंतिम निर्णय से पहले उन्हें पेश करने को कहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, तीनों चित्रों को चुनने पर अंतिम निर्णय लेने का काम उच्चतम स्तर पर किया जाएगा। तीन वॉटरमार्क के डिजाइन को आधिकारिक मंजूरी मिलने के बावजूद अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, वित्त मंत्रालय नोटों पर महापुरुषों के चित्रों को लगाए जाने की संभावनाओं को तलाश रहा है।
कई देशों के नोटों पर होते हैं महापुरुषों के चित्र
अमेरिका अपने देश के संस्थापक और राष्ट्रपतियों जैसे जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन, अलेक्जेंडर हैमिल्टन और अब्राहम लिंकन सहित कुछ 19 वीं शताब्दी के राष्ट्रपतियों के चित्रों को विभिन्न नोटों की श्रृंखला पर चित्रित करता है।
RBI की रिपोर्ट में की गई थी सिफारिश
शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक की नौ समितियों में से एक, जो बैंक के नए नोटों की श्रृंखला की सुरक्षा सुविधाओं की सिफारिश करने के लिए बनाई गई थी, उसने 2020 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसमें सिफारिश की गई है कि 2,000 से नीचे के नोटों पर गांधी के अलावा टैगौर और कलाम की भी वॉटरमार्क छवियां चित्रित की जानी चाहिए। बता दें, 2,000 के नोट की छपाई बंद हो चुकी है।
RBI ने जारी किए थे निर्देश
पिछले साल RBI ने मैसूर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान प्राइवेट लिमिटेड और होशंगाबाद में सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की सुरक्षा पेपर मिल को वॉटरमार्क नमूनों के अपने सेट डिजाइन करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद RBI और SPMCIL ने अपने नमूनों को IIT दिल्ली में प्रोफेसर शाहनी को भेजा ताकि उनकी जांच की जा सके। शाहनी ने नमूनों के "महीन पहलुओं" पर अधिकारियों के साथ चर्चा की है।