LOADING...
प्रतिभाशाली छात्रों को मिलती हैं ये महात्मा गांधी स्कॉलरशिप, जानें विवरण

प्रतिभाशाली छात्रों को मिलती हैं ये महात्मा गांधी स्कॉलरशिप, जानें विवरण

Oct 02, 2019
06:39 pm

क्या है खबर?

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है। महात्मा गांधी की शिक्षाएं दुनिया भर को प्रेरित करती हैं। उनकी विचारधारा के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में कई विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फैलोशिप कार्यक्रम प्रदान करते हैं। बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित इन स्कॉलरशिप कार्यक्रम में अन्य देशों के छात्र भी शामिल होते हैं। आइए जानें कौन सी स्कॉलरशिप के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता।

#1

12वीं के स्कोर के आधार पर मिलती है ये स्कॉलरशिप

वेल टेक इंस्टीट्यूट द्वारा वेल टेक महात्मा गांधी नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप में 2019 तक लगभग 99 करोड़ रुपये की 9,500 स्कॉलरशिप दी चुकी हैं। ये 12वीं स्कोर के आधार पर मिलती है। इसमें 95% से ऊपर स्कोर करने वाले छात्र को ट्यूशन फीस में 75% स्कॉलरशिप, 90-94.9% के बीच स्कोर करने वाले को 50%, 80-89.9% स्कोर करने वाले को 25%, 70-79.9% स्कोर करने वाले को 10% और प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के टॉपर को 100% स्कॉलरशिप दी जाती है।

जानकारी

VTUEEE के आधार पर भी मिलती है स्कोलरशिप

VTUEEE परीक्षा में छात्र द्वारा स्कोर की गई रैंक के आधार पर भी स्कॉलरशिप दी जाती है। टॉप 20 रैंक वालों को ट्यूशन फीस में 75% स्कॉलरशिप मिलेगी, 21 से 500 के बीच रैंक स्कोर करने वाले छात्रों को ट्यूशन शुल्क में 50% स्कॉलरशिप मिलेगी।

#2

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय मेघालय इन छात्रों को देता है स्कॉलरशिप

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय मेघालय स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों करने वाले मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। ये सभी छह सेमेस्टर/तीन साल/दो या तीन साल पाठ्यक्रम के लिए है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप मिलती है। जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपये सालाना से कम है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से किया जाएगा। इसके तहत उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम शुल्क में 20% की छूट दी जाएगी।

#3

श्रीलंका के छात्रों के लिए महात्मा गांधी स्कॉलरशिप

भारत सरकार श्रीलंका के छात्रों के लिए यह योग्यता आधारित स्कॉलरशिप प्रदान करती है। हाई कमीशन ऑफ इंडिया कोलंबो ये स्कॉलरशिप प्रति वर्ष 150 मेधावी श्रीलंकाई छात्रों को देता है। यह स्कॉलरशिप भारत में किसी भी कॉलेज में स्नातक और पास्टग्रेजुएशन करने के लिए दी जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई, 2020 तक होंगे। इसके लिए छात्रों का चयन GCE 'O' स्तर की परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक छात्र hcicolombo.gov.in पर जाकर आवेदन करें।

#4

गांधी फैलोशिप के लिए ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

गांधी फैलोशिप दो साल का आवासीय प्रोफेशनल कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य युवा नेताओं को सामाजिक परिवर्तन और सार्वजनिक प्रणालियों में लाने के लिए आवश्यक नेतृत्व स्किल विकसित करना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया gandhifellowship.org पर शुरू होने वाली है। इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए स्नातक, मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को 14,000 रुपये, मोबाइल और मुफ्त आवास के लिए 600 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।