बजट: 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों के बैंक खाते में सीधे आएंगे 6,000 रूपए
क्या है खबर?
कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों को देखते हुए बजट में कई लोकलुभावन घोषनाएं होने की उम्मीद थी।
किसानों के लिए बजट में खास योजना होने की उम्मीद जताई जा रही थी और सरकार ने इसमें निराश भी नहीं किया।
वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार 2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक जमीन वाले किसानों को हर साल 6,000 रुपए देगी।
योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा की।
इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले छोटे और मझोले किसानों को सरकार हर साल 6,000 रूपए की सहायता देगी।
यह पैसे सीधे किसानों के बैंक खाते में डाले जाएंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य किसानों को साहूकारों की गिरफ्त में जाने से बचाना है।
योजना के प्रभाव में देश के करीब 12 करोड़ किसान आएंगे।
किसान
तेलंगाना की रायथू बंधु योजना का राष्ट्रीय रूप है योजना
योजना पर लगभग Rs. 75,000 करोड़ के खर्चे का अनुमान है।
योजना तेलंगाना सरकार की 'रायथू बंधु योजना' का एक रूप है जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
अपनी योजना में तेलंगाना सरकार राज्य के किसानों को प्रति एकड़ 8,000 रुपए की सहायता प्रदान करती है। इसमें लाभावर्ती किसानों के लिए कोई सीमा नहीं है।
जबकि केंद्र सरकार की योजना में किसानों के खाते में 2,000 रुपए की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपए डालने का प्रावधान है।
ट्विटर पोस्ट
अपनी प्रतिक्रिया दें
किसानों को सरकार हर साल 6,000 रूपए देगी। क्या आप इससे खुश हैं?#Budget2019 #BudgetSession2019 #BudgetSession
— NewsBytes हिन्दी (@NewsbytesHindi) February 1, 2019
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बड़ी पेंशन योजना
वित्त मंत्री ने बजट में असंगठित क्षेत्र में काम रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा की।
योजना में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 60 साल के बाद 3,000 रुपए प्रति महीने पेंशन देने का प्रावधान है।
योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को योजना में हर महीने 100 रुपए का योगदान करना होगा।
योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों का फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।