उत्तर प्रदेश के मंत्री बोले, योगी राज में कम हुई गोहत्या, इसलिए हो रही अच्छी बारिश
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का 36 घंटों का सत्र बुलाया गया। इसका मकसद सरकार के काम पर चर्चा करना था। इस बीच एक मंत्री ने सरकार की ऐसी उपलब्धि गिना दी, जिसे जानकर आप "तारीफ में दो शब्द" कहे बिना नहीं रह पाएंगे। इन मंत्री महोदय ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में गोहत्या कम हुई हैं, इसलिए राज्य में बारिश ज्यादा हुई है।
निषाद बोले, योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर अंकुश लगाया
विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी समेत तमाम मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपनी सरकार की उपलब्धियों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। इसी चर्चा के दौरान पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा, "जब से राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, अवैध बूचड़खानों पर अंकुश लगा है। इससे गोहत्या के मामलों में भारी कमी आई है। यही वजह है कि इस बार जमकर बारिश भी हुई।"
बकरियों के प्रजनन पर कही ऐसी बात कि लगने लगे ठहाके
निषाद ने इस दौरान बकरी प्रजनन पर भी ऐसा बयान दिया जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार बकरी की प्रजनन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। शुरुआत में बकरी चार से पांच बच्चे देती थी, लेकिन वर्तमान में बकरी एक से दो बच्चे ही देती है। हमारी सरकार इस पर काम कर रही है कि बकरी फिर से चार से पांच बच्चे दे।" उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी विधायक ठहाके लगाने लगे।
बाढ़ में 100 से अधिक लोगों की मौत पर क्या कहेंगे मंत्री जी?
जब निषाद "गोहत्या में कमी के कारण जमकर बारिश" का "दैवीय ज्ञान" दे रहे थे, उस समय भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है। इसमें 100 से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है। कई हिस्सों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तअगर अच्छी बारिश का कारण गोहत्या में कमी जैसे अच्छे कार्य हैं तो बाढ़ से तबाही के लिए क्या जिम्मेदार है, ये निषाद को बताना चाहिए।
राम मंदिर आंदोलन में जेल जा चुके हैं निषाद
जयप्रकाश निषाद देवरिया जिले की रूद्रपुर सीट से विधायक हैं। उनका बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ाव रहा है और वो राम मंदिर आंदोलन में बेहद सक्रिय थे। इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। यूपी की तत्कालीन भाजपा सरकार में भी उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन उनके शपथ लेने से पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। वह भाजपा के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं निषाद
इससे पहले 2017 में निषाद का एक वीडियो सामने आया था जिसमें सरकारी राशन के कोटे की दुकान को लेकर वह अपने क्षेत्र के एक प्रधान के पति से भिड़ते हुए देखा जा सकता था। उनके समर्थकों ने प्रधान पति से मारपीट की थी।