
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाज, डल झील में मिसाइल जैसा कुछ गिरा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान का हमला जारी है। यहां शनिवार सुबह कई धमाकों की आवाज सुनी गई है।
खबर आ रही है कि इन धमाकों के बीच मिसाइल जैसा कुछ डल झील में गिरा है, जिसकी अधिकारियों ने पुष्टि की है। जैसे ही यह वस्तु झील में गिरी तो धुआं निकलने लगा।
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने वस्तु के मलबे को बरामद कर लिया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
डल झील में मिसाइल जैसा कुछ गिरा
श्रीनगर के डलझील में धमाका, जोरदार धमाकों से दहशत
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी, पुलिस ने जांच शुरू की, इलाके में तनाव।#IndiaPakistanWar #Indian pic.twitter.com/5Al2ShWKcJ
मिसाइल
हिमाचल प्रदेश में भी टुकड़ा गिरा
पाकिस्तान के निष्क्रिय मिसाइल और ड्रोन के क्षतिग्रस्त हिस्से शनिवार को भारत के कई अलग-अलग हिस्सों से बरामद हुए हैं। एक हिस्सा हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में भी मिला है।
इसके अलावा भारतीय सेना के वायु रक्षा ने सुबह करीब 5 बजे अमृतसर के ऊपर पाकिस्तानी कामिकेज़ ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया, जिसका मलबा कई जगह पाया गया।
उच्च विस्फोटक पेलोड ले जा रहे ड्रोन को AAD इकाइयों ने हवा में ही रोक दिया, जिससे नागरिक बच गए।
बचाव
कहां-कहां गिरे हिस्से?
इसके अलावा पंजाब में जालंधर के कंगनीवाल गांव ।द ड्रोन के हिस्से मिले हैं। अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है।
गुजरात मे कच्छ में भारतीय सेना ने L-70 एयर डिफेंस गन का उपयोग करक पाकिस्तान सेना के एक सशस्त्र ड्रोन को मार गिराया। यहां भी टुकड़े मिले हैं।
राजस्थान में बाड़मेर के बालोतरा में गिड़ा गांव, जैसलमेर में और हरियाणा के सिरसा में ड्रोन या मिसाइल जैसा हिस्सा मिला है।
ट्विटर पोस्ट
मिसाइल के हिस्से बरामद
Indian Army Air Defence neutralises multiple Pakistani kamikaze drones over #Amritsar around 5 AM today.
— DD News (@DDNewslive) May 10, 2025
Drones carrying high-explosive payloads were intercepted mid-air by AAD units, preventing civilian casualties.#OperationSindoor #IndianArmy #IndianArmedForces… pic.twitter.com/1B2JPDYWrW