
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आकर अधिकारी समेत 3 की मौत
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार तड़के हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में एक अधिकारी की मौत हो गई।
अधिकारी की पहचान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा के रूप में हुई है। उनके 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं।
इनसे अलग 2 अन्य लोगों की और मौत हुई है।
गोलाबारी अधिकारी के आवास पर हुई थी। घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।
बयान
उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास शब्द नहीं है।'
गोलाबारी
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन लॉन्च पैड को ध्वस्त किया गया
पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर में सीमा पार बनी चौकियों से रूक-रुककर गोलाबारी कर रहा है और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहा है।
इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैडों को नष्ट कर दिया है। इनका इस्तेमाल पाकिस्तान ट्यूब-लॉन्च ड्रोन लॉन्च करने के लिए कर रहा था।
भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर भी हमला किया है, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।