
भारत-पाकिस्तान तनाव पर हिना खान ने जताई शांति की उम्मीद, लिखा- युद्ध में कोई नहीं जीतता
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया गया।
बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई रिहायशी इलाकों और एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है।
अब इस बीच अभिनेत्री हिना खान ने शांति की उम्मीद जताई है।
पोस्ट
दोनों तरफ से निर्दोष लोग मारे जाते हैं- हिना
हिना ने लिखा, 'युद्ध में कोई नहीं जीतता... कोई नहीं। दोनों तरफ से निर्दोष लोग मारे जाते हैं। हमने पहलगाम से पहले युद्ध नहीं चाहते थे और अब भी नहीं चाहते, लेकिन हमारे लोग मारे गए। हमारी प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण थी। हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते और मैं जानती हूं कि हम सभी शांति पसंद करते हैं। मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने देश के साथ खड़ी हूं। मैं तनाव कम करने की कामना करती हूं। जय हिंद।'
दुआ
हिना ने मांगी ये दुआ
जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली हिना ने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में जुम्मा के पवित्र दिन पर दुआ भी मांगी है।
उन्होंने लिखा, 'अल्लाह हमारी सभी पाप को माफ करें और सही दिशा दिखाए।' इसके साथ हिना ने जुम्मा और दुआएं मांगने वाला इमोजी साझा किया है, वहीं बैकग्राउंड में एक मस्जिद की मीनार देखने को मिल रही है।
बता दें कि हिना स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।