
पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर भारत का जवाबी हमला, कई आतंकी लॉन्च पैड भी ध्वस्त
क्या है खबर?
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से पाकिस्तान रोज सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी और ड्रोन से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसका करारा जवाब भारतीय सेना ने शनिवार सुबह दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने जम्मू के पास बनी पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स नष्ट कर दिया है। यहीं से ट्यूब लॉन्च ड्रोन लॉन्च किए जा रहे थे।
पाकिस्तान के 3 एयरबेस को भी भारतीय सेना द्वारा निशाना बनाने की खबर है।
ट्विटर पोस्ट
हमले का वीडियो
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
एयरबेस
पाकिस्तान के किन-किन एयरबेस पर हुए हमले?
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान से रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल स्थित मुरीद एयरबेस, शोरकोट के राफिकी एयरबेस को निशाना बनाया है।
नूर खान एयरबेस सबसे सुरक्षित माना जाता है और ये इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां सैन्य मुख्यालय भी है।
पाकिस्तान सरकार ने हमलों के बाद राष्ट्रीय कमांड प्राधिकरण की बैठक बुलाई है और अपने एयरस्पेस को सभी तरह के जहाजों के लिए बंद कर दिया है।
बयान
केंद्र सरकार ने जारी किया बयान
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर बिना उकसावे के ड्रोन और मिसाइल हमले किए जाने पर सैन्य कार्रवाई की गई। तनाव बढ़ने के बावजूद भारतीय वायुसेना खतरों को बेअसर करते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
बता दें, पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमला कर रहा है और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बनी चौकियों से गोलाबारी कर रहा है।
पकिस्तान का हमला
पाकिस्तान ने 26 जगहों पर दागे ड्रोन
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन से हमला किया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान ने 26 जगहों पर ड्रोन से हमला किया, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया है।
कल रात भारत में कई जगह ब्लैकआउट किया गया और लोगों को घर के अंदर रहने को कहा गया।
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पंजाब के फिरोजपुर के खाई सेमे गांव में 3 लोग घायल हो गए हैं।
बयान
भारतीय सेना ने बयान जारी किया
भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया। भारतीय संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है।'
ट्विटर पोस्ट
सइन ने वीडियो और तस्वीर जारी की
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC