
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़े हमले से पहले IMF अनुदान का इंतजार किया
क्या है खबर?
भारत सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार तड़के भारत पर बड़े हमले करने से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) बेलआउट का इंतजार किया।
CNN-न्यूज18 के मुताबिक, पाकिस्तान ने सुबह 'ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस' शुरू किया और भारतीय वायुसेना के अग्रिम ठिकानों और दिल्ली शहर पर फतह सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की कोशिश की।
इससे कुछ घंटे पहले पाकिस्तान को IMF बेलआउट मिलने की घोषणा हुई थी। भारत इन दोनों घटनाक्रम को जोड़ रहा है।
अनुदान
अनुदान मिलने के बाद किया हमला
भारत को शक है कि पाकिस्तान ने उसके खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू करने से पहले IMF अनुदान का इंतजार किया और राहत पैकेज मिलते ही हमला कर दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान नहीं चाहता था कि उसकी IMF सहायता खतरे में पड़े, इसलिए उसके बाद उनकी हरकतें बढ़ गई।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार सुबह अपना हवाई क्षेत्र खाली किया, जिससे संकेत मिलता है कि उसने अभियान शुरू करने से पहले IMF बेलआउट का इंतजार किया।
परिणाम
पाकिस्तान की हरकत से स्थिती बदली
अधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकी ठिकानों के खिलाफ था, न कि उनके नागरिक और सैन्य ठिकानों के खिलाफ।
उन्होंने बताया कि अब पाकिस्तान ने जो किया है, उससे स्थिति और बिगड़ गई है, क्योंकि उन्होंने उधमपुर, जम्मू और पठानकोट में हमारे अग्रिम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और दिल्ली की ओर मिसाइल दागी है, जिसको नाकाम कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को इसका परिणाम भुगतना होगा।
हमला
भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया
शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए IMF ने 130 करोड़ डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसका भारत में विरोध हो रहा है। इस राहत पैकेज पर भारत ने मतदान भी नहीं किया।
इसके बाद शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और दिल्ली को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया, जिसे नाकाम कर दिया गया।
भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए उसके 4 एयरबेस पर हमला किया।