
G-7 देश के विदेश मंत्रियों की अपील- तनाव कम करें भारत और पाकिस्तान
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है, जिसे देखते हुए G-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने दोनों पड़ोसी देशों से शांति की अपील की है।
समूह में शामिल कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की निंदा करते हैं और अब भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील करते हैं।
बयान
G-7 ने नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई
समूह ने बयान में कहा, "दोनों देशों में आगे की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं। हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम के लिए सीधी बातचीत में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारी घटनाओं पर बारीकी से नज़र हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।"
बातचीत
अमेरिका ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से बात की
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की।
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की है।
बयान
चीन ने भी अपील की
चीन ने भी दोनों देशों से शांति की अपील की है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, शांत और संयमित रहने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और तनाव को और बढ़ाने वाली कार्रवाई करने से बचने का दृढ़ता से आह्वान करते हैं।
हमला
पाकिस्तान लगातार भारत को उकसा रहा
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों को निशाना बनाने के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
इससे बौखलाया पाकिस्तान सीमा पार से गोलीबारी, ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है, जिसमें अभी तक 16 से अधिक आम नागरिक मारे जा चुके हैं और उनकी संपत्ति बर्बाद हुई है।
पाकिस्तान का कायराना हमला जारी हैं, जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है।