
भारत के साथ तनाव कम करना चाहता है पाकिस्तान, बातचीत के प्रयासों में जुटा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान लगातार 2 दिन से भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। हालांकि, अब खबर है कि पाकिस्तान तनाव कम करने की कोशिशों में जुटा है।
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के साथ बैठक की इच्छा व्यक्त की है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान ने आंतरिक हालात को 'खराब' बताते हुए भारत के साथ बातचीत पर जोर दिया है।
रिपोर्ट
पाकिस्तान ने जताई बैठक की इच्छा
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक की व्यवस्था करने के लिए दिल्ली के साथ संचार चैनल स्थापित किए हैं।
हालांकि, इस मामले पर अभी तक भारत या पाकिस्तान ने किसी तरह की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया है तो ये तनाव के बीच उसके रुख में बदलाव का बड़ा संकेत है, जो विवाद का कूटनीतिक रास्ता तलाशने की ओर बढ़ सकता है।
नुकसान
भारत ने पाकिस्तान को 3 गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाया- सूत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने
आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
एक सूत्र ने कहा, "पाकिस्तान के हमले पर भारत की प्रतिक्रिया 2-3 गुना ज्यादा मजबूत रही है। भारतीय मिसाइलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर महत्वपूर्ण लक्ष्यों को बेअसर कर दिया। भारत को कम नुकसान हुआ, लेकिन हमने राजौरी में एक अधिकारी को खो दिया।"
हमले
भारत ने 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया
भारत ने बीती रात पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकाने, सुक्कुर और चुनिया में पाकिस्तानी सेना के सैन्य ठिकाने, पसरूर में रडार साइट और सियालकोट में एयरबेस शामिल है।
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बताया कि उसने पाकिस्तान के सियालकोट के लूनी में एक आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया है।
बयान
विदेश मंत्रालय बोला- पाकिस्तान नागरिकों को निशाना बना रहा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने मिसाइलों से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया है, जिसमें कुछ नुकसान पहुंचा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "एक निंदनीय और गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई में श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना भी बनाया। इससे उसकी नागरिक ढांचों को निशाना बनाकर हमला करने की गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति फिर उजागर हुई है।"