भारत और चीन के सैनिकों के बीच शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में हुई थी झड़प
पिछले शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। भारतीय सेना के बयान के अनुसार, अरुणाचल के तवांग सेक्टर में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आए थे और हल्की झड़प के बाद दोनों तरफ के सैनिक पीछे हट गए। चीनी सैनिकों के LAC तक आने को इस झड़प का कारण बताया जा रहा है। झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आईं।
भारतीय सैनिकों ने मजबूती और दृढ़ तरीके से दिया जवाब- सूत्र
सेना के अनुसार, चीनी सैनिकों की हिमाकत का भारतीय सैनिकों ने मजबूती और दृढ़ तरीके से जवाब दिया। झड़प के बाद दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडरों ने एक फ्लैग मीटिंग भी की, जिसमें इलाके में शांति बहाल करने के लिए तय तंत्र के तहत मुद्दे पर चर्चा की गई। सेना ने कहा कि तवांग सेक्टर के कुछ इलाकों में LAC को लेकर भारत और चीन की अलग-अलग धारणा है और दोनों पक्ष अपने दावे के इलाके तक गश्त करते हैं।
पिछले दो साल में भारतीय और चीनी सैनिकों की पहली झड़प
बता दें कि पिछले लगभग दो साल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच ये पहली झड़प है। इससे पहले वो आखिरी बार जनवरी, 2021 में सिक्किम में आमने-सामने आए थे। चीनी सैनिकों के नाकू ला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने के बाद यह झड़प हुई थी। झड़प में चीन के 20 और भारत के चार सैनिक घायल हुए थे। अप्रैल, 2020 में भी नाकू ला में दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ गए थे।
अप्रैल, 2020 से LAC पर बना हुआ है तनाव
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच अप्रैल, 2020 से LAC पर तनाव बना हुआ है। तब चीन ने पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में घुसपैठ कर दी थी। उसकी इस हरकत के बाद गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाकों में दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं और 15 जून, 2020 को गलवान में तनाव हिंसा में बदल गया। इसी खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए तो कई चीनी सैनिकों भी मारे गए।
कई इलाकों में पीछे हटे सैनिक, कई में अभी भी आमने-सामने
कई दौर की सैन्य वार्ता के बाद गोगरा पोस्ट, पैंगोंग झील के किनारों और हॉट स्प्रिंग से तो दोनों देशों के सैनिक वापस हट चुके हैं, लेकिन देप्सांग के मैदानी इलाकों और डेमचोक में अभी भी दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं। देप्सांग के मैदानी इलाकों में चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पांच पेट्रोलिंग प्वाइंट तक गश्त से रोक रहे हैं, वहीं डेमचोक में कुछ चीन ने LAC से भारत की तरफ वाले इलाके में टैंट लगाए हुए हैं।
अरुणाचल प्रदेश में भी चीन ने की घुसपैठ, बसाए दो गांव
चीन ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ की है और यहां भारतीय सीमा के अंदर घुसकर दो गांव बसा लिए हैं। चीन ने एक गांव अरुणाचल प्रदेश के शी-योमी जिले में बनाया है और इसमें लगभग 60 घर हैं। ये गांव भारतीय सीमा के छह-सात किलोमीटर अंदर है। चीन द्वारा बसाए गए दूसरे गांव में लगभग 100 घर हैं। इसके अलावा चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम भी बदल दिए हैं।