
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जारी रहेगा ट्रेनों का संचालन, रेलवे ने दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने खतरनाक रूप ले लिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन सहित नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में फिर से ट्रेनों और स्ट्रेशनों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है।
इसी बीच खबर फैल रही है कि दूसरी लहर में फिर से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
दरअसल, रेलवे ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि ट्रेनों का संचालन बंद नहीं होगा।
संचालन
देश में प्रतिदिन संचालित हो रही है 1,402 ट्रेनें
रेलवे ने अनलॉक प्रक्रिया के तहत 200 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। उसके बाद से ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
वर्तमान में देशभर में प्रतिदिन औसतन 1,402 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह 5,381 सबअर्बन ट्रेनें चल रही हैं। क्लोन के रूप में 28 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इनके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब 830 पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया गया है।
अफवाह
ट्रेनों का संचालन बंद करने की फैल रही थी अफवाह
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ट्रेनों और स्टेशनों पर लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण महामारी से बचाव के नियमों की पालना होती नजर नहीं आ रही थी। इस तरह की कई तस्वीरें भी सामने आई थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लग गई कि रेलवे ने महामारी पर नियंत्रण के लिए ट्रेनों का संचालन बंद करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद स्टेशनों और ट्रेनों में लोगों की और अधिक भीड़ बढ़ने लग गई थी।
बयान
ट्रेनों का संचालन बंद करने की नहीं है कोई योजना- शर्मा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेन सेवा को कम करने या रोकने की कोई योजना नहीं है। जितनी ट्रेनों की जरूरत होगी, रेलवे उतनी ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं। चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर भीड़ बढ़ती है तो मांग के अनुसार रेलवे ट्रेन चलाने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि गर्मी में भीड़ बढ़ना आम बात है। इससे निपटने के लिए पहले ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
रिपोर्ट
क्या ट्रेनों में सफर के लिए जरूरी है कोरोना रिपोर्ट?
ट्रेनों में सफर के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के संबंध में चेयरमैन ने कहा कि रेलवे ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वाले ही यात्रा करेंगे। हालांकि, स्टेशनों पर तापमान की जांच जरूर की जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ट्रेनों की संख्या घटाने या बंद करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है। ट्रेनों का संचालन जारी है।
घोषणा
10 अप्रैल से चार शताब्दी ट्रेनों का संचालन करेगा उत्तर रेलवे
इधर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर उत्तर रेलवे द्वारा 10 से 15 अप्रैल तक चार शताब्दी और एक-एक जोड़ी दुरंतो और हमसफर ट्रेनों का संचालन किए जाने की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर रेलवे 10 से 15 अप्रैल के बीच चार शताब्दी, एक जोड़ी दुरंतो और हमसफर ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा मिल सकेगी।'