उत्तर प्रदेश: मामूली विवाद पर तीन लोगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मॉब लिंचिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने नाली को चल रहे मामूली विवाद पर एक 60 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर गांव में भारी बल तैनात किया है।
आरोपियों का नाली को लेकर चल रहा था वृद्ध से विवाद
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भोपा थानाप्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक यूसुफपुर के मोरना निवासी ऋषिपाल (60) है। वह एक निजी एजेंसी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि ऋषिपाल का घर के बाहर नाली के निर्माण को लेकर गांव निवासी अशोक के परिवार के साथ विवाद चल रहा था। पहले भी उनके बीच कई बार विवाद हो चुका था। इस पर आरोपियों ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी। दोनों परिवारों में विवाद गहरा गया था।
आरोपियों ने ड्यूटी से लौटते समय किया ऋषिपाल पर हमला
थानाप्रभारी दीपक ने बताया कि गुरुवार को ऋषिपाल एजेंसी से ड्यूटी कर देर रात गांव लौटे थे। घर से कुछ दूर पहले अशोक और करहेड़ा निवासी आदेश और सचिन ने उनसे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि ऋषिपाल के विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। आरोपी काफी देर तक उन्हें पीटते रहे। इसके बाद जब ऋषिपाल जब बेहोश होकर गिर पड़े तो आरोपी उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
ऋषिपाल की अस्पताल में हुई मौत
थानाप्रभारी दीपक ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने ऋषिपाल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीरावस्था में मुजफ्फरनगर रैफर कर दिया। वहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थानाप्रभारी के अनुसार मामले में मृतक के पुत्र सुनील की तहरीरल पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 और 304 के तहत मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
थानाप्रभारी दीपक ने बताया कि ऋषिपाल के परिजनों ने घटना के संबंध में एक CCTV की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। उसकी भी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वारदात में आरोपियों की उपस्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना से गांव में तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।