कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर चुनावी रैलियों पर लगाई जाएगी पाबंदी- चुनाव आयोग
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में महामारी के नियमों का पालन नहीं करने पर चुनावी रैली पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि आयोग ने चेतावनी तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान समाप्त होने के कुछ दिन बाद दी है।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान महामारी से बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी।
पत्र
चुनाव आयोग ने मानी महामारी के नियमों के उल्लंघन की बात
चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राज्य और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा कि राजनीतिक दलों ने चुनावी सभाओं और प्रचार अभियानों में महामारी से बचाव के नियमों का जमकर उल्लंघन किया है। इसमें मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी विशेष रही है। चुनावों में शिथिलता का एक गंभीर दृष्टिकोण सामने आया है।
स्थिति
खुद को और जनता को जोखिम में डाल रहे राजनेता- आयोग
चुनाव आयोग ने पत्र में यह भी कहा कि नियमों की पालना नहीं करने से राजनीतिक दलों के नेता खुद को और साथ ही जनता को घातक संक्रमण की ओर से खींच रहे हैं।
ऐसे में आयोग अब नियमों का उल्लंघन होने पर बिना किसी सूचना के उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों, राजनीतिक नेताओं की सार्वजनिक बैठकों, रैलियों आदि पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगा।
आयोग ने कहा कि राजनेताओं को नियमों की पालना के लिए उदाहरण पेश करना चाहिए।
मदद
नियमों की पालना के लिए जागरुकता फैलाने में मदद करें राजनेता- आयोग
आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को जनसभाओं के आयोजन के दौरान आने वाले लोगों के लिए मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग और बाकी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना होगा।
इन निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर आयोग उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 तक दिए प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत कार्रवाई करेगा। राजनेताओं को जागरुकता फैलाने में मदद करनी चाहिए।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
आयोग ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा जब भारत में प्रतिदिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए और 794 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,33,05,926 हो गई है। इनमें से 1,68,436 की मौत हो गई, जबकि 10,46,631 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक वैक्सीन की 9,80,75,160 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
अभियान
शुक्रवार को बिना मास्क के देखे गए थे गृह मंत्री अमित शाह
एक ओर सरकार कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्री ही महामारी के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कई समर्थकों के साथ कोलकाता के भवानीपुर में डोर-टू-डोर प्रचार करते देखा गया था। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों से पता चला है कि शाह ने लोगों से मिलने के दौरान मास्क भी नहीं लगाया था।