उत्तर प्रदेश: चार लड़कों के साथ भागी युवती, पंचायत ने लकी-ड्रॉ के जरिए किया विवाह
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक युवती चार युवकों के साथ घर से भाग गई। इसके बाद वह वह इस बात से असमंजस में पड़ गई कि आखिर वह किसे अपना जीवन साथी बनाए। इसके बाद गांव की पंचायत ने इसका ऐसा समाधान निकाला, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, युवती ने पंचायत के सुझाव पर लकी-ड्रॉ के जरिए एक युवक से शादी की।
चार युवकों के साथ घर से फरार हुई युवती
न्यूज 18 के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के अजीमनगर इलाके में करीब पांच दिन पहले एक युवती शादी करने के लिए चार युवकों के साथ अपने घर से भाग निकली थी। इसके बाद वह एक युवक के घर पहुंच गई। पीछे से परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की और आखिरकार परिजनों ने युवती का पता लगा लिया। परिजन युवती को अपने साथ ले आए और चारों युवकों के खिलाफ पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराने मन बनाया।
पंचायत ने परिजनों को मामला दर्ज कराने से रोका
मामले की सूचना पर जब गांव के पंचायतों तक पहुंची तो उन्होंने पंचायत बुला ली। इस दौरान पंचायत ने युवती के पिता को युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की जगह उनमे से किसी एक के साथ उसका विवाह करने का सुझाव दिया। इससे युवती के पिता सहमत हो गए। इस दौरान जब युवको को इस बात की जानकारी दी तो चारों ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। इससे पंचायत के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई।
एक युवक का चुनाव करने में असमंजस में फंसी युवती
पंचायत ने युवकों के शादी करने से इनकार करने के बाद युवती को किसी एक युवक का चुनाव कर शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन इस बाद स्थित और बिगड़ गई। युवती ने कहा कि वह यह तय नहीं कर पा रही है कि उसके लिए कौनसा लड़का सही रहेगा और वह किससे शादी करे। ऐसे में पंचायत, युवती के पिता और युवती के सामने बड़ी दुविधा खड़ी हो गई। इसके बाद पंचायत ने मामले का अनूठा समाधान निकाल लिया।
पंयायत ने दिया लकी-ड्रॉ के जरिए युवक का चयन करने का सुझाव
पंयातय ने युवती को लकी-ड्रॉ से शादी के लिए किसी एक युवक का चयन करने का सुझाव दिया। इसके युवती और उसके पिता ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद पंचायत ने चारों युवकों के नाम की एक-एक पर्ची तैयार कर एक कटोरे में रख दी। उसके बाद युवती ने उन चारों पर्चियों में एक पर्ची उठा ली और उसमें लिखे नाम वाले युवक से उसकी शादी कर दी गई। इस घटना की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।