बारिश का कहर: गुजरात में 9 की मौत, उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे फिर बंद
क्या है खबर?
देश के कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। 2 दिन पहले भी भूस्खलन की वजह से ये हाईवे बंद हो गया था।
गुजरात में बीते 2 दिन में बारिश से जुड़े हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल जैसे राज्यों में बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं।
गुजरात
गुजरात में 24 घंटे में 9 इंच बारिश
गुजरात के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में 9 इंच तक बारिश हुई है। कच्छ, जूनागढ़, जामनगर और नवसारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है।
अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से सड़कें लबालब हो गई हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, राज्य में बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है।
बैठक
मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक
राज्य में बारिश के हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार रात को आपातकालीन बैठक की। उन्होंने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को निकालने और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पंचमहल और आणंद जिले में दीवार गिरने से 4 बच्चों की भी मौत हो गई है। मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
गुजरात के जूनागढ़ में उफान पर बहती कलवा नदी
#WATCH | Kalwa river overflows amid heavy rainfall in Gujarat's Junagarh, normal life affected pic.twitter.com/zIwn3uiMgb
— ANI (@ANI) July 1, 2023
यात्रा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा प्रभावित
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से हो रही भूस्खलन की घटनाओं के चलते चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है। ताजा भूस्खलन के बाद आज सुबह से बद्रीनाथ हाईवे बंद है, जिसे चालू करने के लिए प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
चमोली में बुधवार रात से बारिश हो रही है। आज भी देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान
राजस्थान: जून में बारिश का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
राजस्थान में जून में हुई बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जून महीने में राजस्थान में 153 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। ये सामान्य बारिश की करीब 3 गुना ज्यादा है।
मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 2 जुलाई से बारिश धीमी पड़ने के आसार हैं।
राज्य
किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में देश के 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, गोवा और कर्नाटक शामिल हैं।
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रह सकता है।
मानसून
इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के दौरान सामान्य बारिश की उम्मीद है। इस साल 96 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि 8 जून को मानसून 8 दिनों की देरी के साथ केरल पहुंचा था। IMD ने पहले कहा था कि इस बार केरल में मानसून 4 जून तक पहुंच सकता है, जबकि सामान्य तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में 1 जून को दस्तक देता है।