अपने घर को मानसून के अनुकूल और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
मौसम बदलते ही जैसे आप अपने फैशन में और डाइट में बदलाव करते हैं, ठीक वैसे घर की सजावट को बदलने से उसे रिफ्रेश बनाए रखने में मदद मिलती है।
अगर बात मानसून की करें तो घर को इसके अनुकूल और खूबसूरत बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी स्मार्टनेस से घर को खूबसूरत बनाना है।
आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स देते हैं।
#1
अपने घर में ब्राइट रंगों के परदे लगाएं
प्राइमरी ब्लू, टैंगी लाइम, हॉट ऑरेंज और रेडिएंट येलो जैसे ब्राइट, कॉन्ट्रास्टिंग, इन-ट्रेंड रंगों के परदे लगाने से न सिर्फ आपका घर यूनिक लगेगा बल्कि बहुत ही खूबसूरत भी लगेगा।
हालांकि, अगर आप घर में ऐसे रंगीन परदे लगाना पसंद नहीं करते हैं तो मोनोक्रोमैटिक या टोनल थीम के परदों से अपने घर को सजाएं।
यकीनन परदों को बदलने से ही आप अपने घर को एक फ्रेश लुक दे सकते हैं।
#2
मानसून के अनुकूल फैब्रिक का करें इस्तेमाल
मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी काफी बढ़ जाती है, इसलिए इस दौरान अपने घर में ऐसे फैब्रिक्स की चीजें इस्तेमाल करें, जो आपको इससे बचाएं।
उदाहरण के लिए अपने बेड पर सूती चादर बिछाएं। आप चाहें तो कपास की चादर का भी इस्तेमाल करें क्योंकि यह अतिरिक्त नमी को अवशोषित करने में भी मदद करती है।
चादर के अलावा, तकिये के कवर, सोफा कवर और कुशन कवर्स आदि के भी फैब्रिक्स ऐसे ही चुनें।
#3
सुगंधित मोमबत्तियां भी आएंगी काम
अच्छी खुशबू किसी को भी सम्मोहित और वातावरण को ताजगी से भरने के लिए काफी है, इसलिए कई लोग अपने घर को महकाने के लिए तरह-तरह के रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, ये रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं और इनकी आर्टिफीशियल खुशबू स्वास्थ्य के हानिकारक भी साबित हो सकती है।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप सुगंधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें, फिर चाहें मौसम कोई भी हो।
#4
घर में लगाएं ज्यादा से ज्यादा पौधे
मानसून की नमी वाली हवा से घर को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना सुनिश्चित करें।
घर के मेन गेट और बरामदे के आस-पास पौधों को रखने से नमी का असर काफी हद तक कम किया जा सकता है।
पौधों के कारण घर का तापमान संतुलित रहता है, जो घर को फ्रेश रखने के लिए काफी है।
दरअसल, पौधों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन से घर नैचुरल तरीके से फ्रेश रहता है।
#5
लाइट्स करेंगी कमाल
आप चाहें तो लाइटिंग व्यवस्था से भी अपने घर को नया लुक दे सकते हैं।
हालांकि, ध्यान रखें कि कमरों में ऐसी लाइट्स का इस्तेमाल अच्छा रहता है, जो बहुत ज्यादा चटख न हो और इतनी हल्की भी न हो कि देखने में समस्या हो।
इसके लिए आप स्टेटमेंट येलो एलईडी लाइट्स को चुन सकते हैं क्योंकि ये आपके कमरों को रॉयल टच देगीं।
इसके अतिरिक्त, आप लेयर्ड लाइटिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं।