गुजरात: अरावली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 मजदूरों की मौत
गुजरात के अरावली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। फैक्ट्री से 5 मजदूरों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें धमाके के बाद आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है और पटाखे फूट रहे हैं।
वेल्डिंग के काम के दौरान हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम बिना किसी सुरक्षा के कराया जा रहा था। इसी दौरान अचानक आग लगने से पूरी फैक्ट्री का माल जलकर खाक हो गया। इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी संजय खरात ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के समय फैक्ट्री में ज्यादा लोग नहीं थे।