दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली और उसके आसपास के शहरों के अलावा उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन तक आंधी चलने के साथ-साथ बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन 5 दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के साथ-साथ 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।
मौसम बना रहेगा सुहावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई को कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों और 4 मई को केरल के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन तक मौसम सुहावना रहेगा। कई जगह ओले पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।