
फिल्म 'हाउसफुल 5' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, खर्च करने होंगे इतने रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। उनकी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 'हाउसफुल 5' ने OTT का रुख किया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
हाउसफुल 5
रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
'हाउसफुल 5' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आए। बता दें, 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर 288.58 करोड़ रुपये कमाए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
🔔 #Housefull5 (2025) now streaming on Prime Store for Rent.
— Ott Updates (@Ott_updates) July 18, 2025
Starring - Akshay Kumar, Abhishek Bachchan, Riteish Deshmukh, Jacqueline Fernandez, Sonam Bajwa, Nargis Fakhri, Chitrangda Singh, Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Nana Patekar & Soundarya Sharma.#Housefull5OnPrime pic.twitter.com/A1Nz1KIH8T