Page Loader
दिलीप संघवी ने पैसा उधार लेकर शुरू किया था अपना बिजनेस, आज इतनी है उनकी संपत्ति
दिलीप संघवी का जन्म गुजरात के अमरेली में हुआ था

दिलीप संघवी ने पैसा उधार लेकर शुरू किया था अपना बिजनेस, आज इतनी है उनकी संपत्ति

May 08, 2023
12:59 pm

क्या है खबर?

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक दिलीप संघवी भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। उनका जन्म 1 अक्टूबर, 1955 को गुजरात के अमरेली में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद महज 27 साल की उम्र में संघवी ने 1983 में अपना बिजनेस शुरू कर लिया था।

संपत्ति

दिलीप संघवी की संपत्ति

दिलीप संघवी ने अपने करीबियों से 2,000 रुपये उधार लेकर फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी अपने शुरुआती दौर में मनोरोग से जुड़ी कुछ चुनिंदा दवाएं बनाती थी। धीरे-धीरे सफलता मिलने पर कंपनी ने पोर्टफोलियो का विस्तार किया। आज कंपनी में 37,000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं और यह हजारों की संख्या में प्रोडक्ट्स बनाती है। फोर्ब्स के अनुसार, संघवी की अनुमानित कुल संपत्ति 1,307 अरब रुपये है।